December 23, 2024 12:05 AM

Menu

क्षत्रिय महासंघ द्वारा हरियाली तीज सत्या इंटरनेशनल होटल में धूमधाम से मनाया गया।

विंध्य नगर / सिंगरौली/ सुरेश गुप्त ग्वालियरी – सोन प्रभात

क्षत्रिय महासंघ द्वारा हरियाली तीज सत्या इंटरनेशनल होटल में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में क्षत्रिय महासंघ की राजपूत महिलाओं ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एनसीएल सीएमडी श्री भोला सिंह की अर्धांगिनी श्रीमती बिंदु सिंह जी रही विशिष्ट अतिथि समर्पण क्लब की अध्यक्ष श्रीमती बीना तिवारी के साथ क्लब की अन्य सदस्य उपस्थित रहे कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों के स्वागत से हुई क्षत्राणी श्री मती माला सिंह, अनामिका सिंह,दीपिका सिंह, ऊषा सिंह,अंकित सिंह, एवम श्री मती प्रीति सिंह ने सभी आगंतुक अतिथियों का स्वागत सुहाग की निशानी सिंदूर व टीका लगाकर तथा पुष्प भेंट कर किया!! इससे पूर्व अतिथियों और महासंघ की सदस्यों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर गणेश वंदना की गई !!महासंघ की सभी सदस्यों द्वारा परंपरागत वेश भूषा में तीज का त्योहार उत्साह पूर्वक मनाया गया।

क्षत्राणी श्री मती सुधा सिंह, श्री मती अनुपमा सिंह, श्रीमती अमरता सिंह,श्री मती विदुषी सिंह, श्री मती अंजू सिंह एवम श्री मती अंजना सिंह ने कजरी कैसे खेलन जाएं सावन, अरे बहना उठी है घटा घनघोर सुनाकर सबका मन मोह लिया!! कार्यक्रम को चार चांद लगाते हुए श्री मती रेखा सिंह, श्री मती प्रिया सिंह, श्री मती अनामिका सिंह, श्रीमती दीपिका सिंह ने समूह नृत्य एवम अंजू सिंह , वंदना सिंह, श्री मती रानी सिंह, एवम लक्ष्मी सिंह ने सामूहिक नृत्य द्वारा अपनी प्रस्तुति दी,तो वही श्री मती सोनम सिंह ने एकल नृत्य प्रस्तुत किया!! श्री मती प्रियंका सिंह एवम अमृता सिंह के अपने गायन ने सबको आकर्षित किया।


कार्यक्रम में अंत में मुख्य अतिथि श्री मती बिंदु सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा इस तरह के पारिवारिक कार्यक्रम में आकर उन्हें बहुत खुशी हुई ,अपनों के बीच में इस तरह से लोक नृत्य और लोक संगीत का बहुत ही आनंद आया सभी सदस्यों का देखकर बहुत ही प्रसन्नता हुई!!

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On