- दुद्धी विधानसभा के अति दुरूह गाँव खोखा एवं बहेराडोल में ग्रामीणों को वितरित हुआ मछरदानी।
दुद्धी-सोनभद्र
पप्पू यादव/जितेंद्र चन्द्रवंशी
सोनभद्र/ जनपद के स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे 1 से 31 अक्टूबर तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत मेडिकेटिड मच्छरदानी वितरण का आयोजन किया गया इसके तहत दुद्धी विधानसभा में विधायक हरिराम चेरो एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.शशि उपाध्याय ने दुद्धी के ग्राम खोखा एंव बहेराडोल में ग्रामीणों के बीच जाकर मच्छरदानी वितरण का आयोजन किया इसके तहत दोनो गावो में दो दो सौ ग्रामीण जरूरतमंदों को मेडिकेटिड मच्छरदानी वितरण किया गया ।
जिससे ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एस.के उपाध्याय ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि इन दिनों मलेरिया के मच्छरों का प्रकोप ज्यादा रहता है इसलिए सरकार की योजना के अंतर्गत मच्छरदानी वितरण किया जा रहा है ।यह मच्छरदानी आम मच्छरदानीयों की तरह नहीं है। यह सरकार द्वारा चलाई जा रही संचारी रोग योजना के तहत विदेश से बनकर आई है और इस मच्छरदानी की खास बात यह है कि इससे मच्छर टकराकर मर जाएगा ।जिससे मच्छरों की संख्या कम होगी, औऱ ग्रामीण लोग मलेरिया जैसी बीमारियों से दूर रहेंगे, वहीं उन्होंने महिलाओं और बुजुर्गों को सावधान करते हुए कहा की इस पर दवा लगी हुई है। इसीलिए इस को छ: महा तक धोना नही है। और इस बात का भी खास ख्याल रहे कि छोटे बच्चे इसके कपड़े को मुहं में न लें, ये बच्चों के लिये हानिकारक हो सकता है।
वहीं दुद्धी विधानसभा के लोकप्रिय विधायक हरिराम चेरो ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी की तारीफ करते हुए कहा यह जिले के पहले मुख्य चिकित्साधिकारी हैं ।जो आज हम ग्रामीणों के बीच मेरे विधानसभा में मछरदानी वितरण के दूसरी बार स्वयं आकर स्वास्थ्य संबधी जानकारियां दे रहे हैं। बिधायक हरिराम चेरो ने लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि हमारा जिला व हमारा विधानसभा अति पिछड़ा है। पिछली सरकारों में यहां स्वास्थ्य संबंधी योजनाएं नही पहुँच पाती थी ।लेकिन हमारी सरकार में ईमानदार अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों की मदद से लोगों तक हर स्वस्थ सुबिधा पहुचं रही है।
कार्यक्रम में डीएमओ श्रीवास्तव जी, डॉ गौरव सिंह,डॉ विनय श्रीवास्तव, मंगलम चेरो,अमरनाथ चेरो,ग्रामप्रधान प्रतिनिधि रजखड़ विंध्याचल,ग्राम प्रधान कुडाडीह रामसुधार,एके सिंह उर्फ साई बाबा , बबलू धांगर पूर्व जिलापंचायत सदस्य,एलटी सीता राम, राजू सहित सम्मानितजन मौजूद रहे।।
Ashish Gupta is an Indian independent journalist. He has been continuously bringing issues of public interest to light with his writing skills and video news reporting. Hailing from Sonbhadra district, he is a famous name in journalism of Sonbhadra district.