March 14, 2025 6:21 PM

Menu

क्षेत्र पंचायत की बैठक में पेयजल संकट दूर करने पर दिया जोर।

  • विद्युत कटौती पर सदस्य ने जताया घोर विरोध।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी/ सोनभद्र| स्थानीय ब्लॉक सभागार में आज क्षेत्र पंचायत की बैठक ब्लॉक प्रमुख रंजना चौधरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक रामदुलार गोंड रहे|बैठक में बीडीओ मनीष मिश्रा द्वारा पिछली कार्यवाही की पुष्टि की पुष्टि की गई वहीं आय व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया|क्षेत्र पंचायत में पंद्रहवाँ वित्त व पंचम वित्त में शेष पड़े राशि की भी घोषणा की गई ,इस राशि से कराए जाने वाले विकास कार्यों के लिए प्रस्ताव भी मांगे गए|

बैठक में मुख्य रूप से क्षेत्र के पहाड़ी ,पठारी इलाकों में गहराए पेयजल संकट का मुद्दा भी बड़े जोरों से उठाया गया|जिस पर एडीओ पंचायत समर बहादुर सिंह ने सदन को बताया कि ग्राम पंचायत में जितने हैंडपम्प है उनका मरम्मत किया जा रहा है ,वहीं पर11 ग्राम पंचायतों में टैंकर चलवाई जा रही है ,इसके अलावा जिन ग्राम पंचायतों में टैंकर चलवाने की जरूरत है वहां के ग्राम प्रधान आवेदन देकर टैंकर चलवा सकते हैं| वहीं डीपीआरओ विशाल सिंह ने कहा ग्राम पंचायतों में हैंडपम्पो की कोडिंग हो चुकी है जो हैंडपम्प खराब है उसकी मरम्मत के लिए ग्राम प्रधान व ब्लॉक पर अवगत कराएं|जहाँ हैंडपम्प की दिक्कत है कंट्रोल रूम को अवगत कराएं ,इसके बाद यहां से जेई एमआई को यहां से भेजा जाएगा मौका जांच करवाकर हैंडपम्प बनवा दिया जाएगा और जरूरत पड़ी तो रिबोर करवा दिया जाएगा|
स्वच्छ भारत मिशन के तहत एडीओ ने बताया कि ब्लॉक क्षेत्र में पिछले वित्तीय वर्ष में 993 के 730 शौचालय पूर्ण हो चुके है शेष 223 का निर्माण चल रहा है|
एबीएसए आलोक कुमार ने कहा कि 1अप्रैल से स्कूलों चलो अभियान चल रहा है , नया सत्र शुरू है| जिसमें अधिक से अधिक सहयोग कर बच्चों को प्रवेश दिलाये|ड्रेस ,जुता मोजा का पैसा खाते में भेजा जा रहा है | नए बच्चों के प्रवेश के लिए आधार की जरुरत पड़ती है ,इसके लिए हमारे बीआरसी पर आधार कार्ड बनवाया जा रहा है इसमें त्रुटि में भी सुधार करवाया जा सकता है|इस दौरान एबीएसए से विद्यालय ना जाने वाले अध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई|
एनआरएलएम के मैनेजर अवनीश मिश्रा ने एनआरएलएम के बारे में विस्तार से बताया|एसडीओ विद्युत तीर्थराज कुमार ने बिजली की योजनाओं के बारे में बताया |इस दौरान बिजली विभाग द्वारा चल रही कटौती का पुरजोर विरोध भी जताया गया जिस पर जल्द सुधार की बात कही गयी |स्वाथ्य विभाग से आये चिकित्साधीक्षक डॉ शाह आलम अन्सारी से स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं के बारे में बताया जिसमें जननी सुरक्षा योजनाओ के बारे में विस्तार से बताया|इसके साथ ही एडीओ कृषि ने विधवा , दिव्यांग , निराश्रित पेंशन , विवाह अनुदान सहित अन्य योजनाओं के बारे में बताया |एपीओ चन्दन ने बताया कि दुद्धी ब्लॉक क्षेत्र में 30 हजार जॉब कार्ड है ,इस 407000 मानव दिवस श्रमिको को रोजगार देने का लक्ष्य है|इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह ,राजन चौधरी ,रामेश्वर राय सुरेंद्र अग्रहरी ,बुल्लू केसरी ,अभय सिंह ,प्रेमचंद्र गुप्ता ,शेषमणि चौबे , मनीष जायसवाल ,कुमार कुंदन ,प्रधान संघ अध्यक्ष दिनेश यादव सहित कई ग्राम के ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य शामिल रहें|

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On