क्षेत्र पंचायत बैठक में समस्याओं पर गरमागरम चर्चा, विद्युत विभाग के जेई का हुआ बहिष्कार।

रिपोर्ट – बाबू लाल शर्मा, म्योरपुर (सोनभद्र)

म्योरपुर। म्योरपुर क्षेत्र पंचायत की बैठक मंगलवार को ब्लॉक सभागार में बड़े ही गरिमामय माहौल में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख मान सिंह गोंड ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में राज्यमंत्री (समाज कल्याण विभाग) संजय गोंड तथा विशिष्ट अतिथि दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री (एससीएसटी आयोग) जीत सिंह खरवार उपस्थित रहे। बैठक का संचालन एडिओ पंचायत अजय कुमार सिंह ने किया।

बैठक की शुरुआत में एडिओ पंचायत ने पिछली बैठक की कार्यवाही पढ़कर सुनाई। इसके बाद विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों से संबंधित सूचनाएं प्रस्तुत कीं।

विद्युत विभाग के जेई का सदस्यों ने किया बहिष्कार

बैठक के दौरान माहौल तब गरमा गया जब क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर (जेई) का बहिष्कार कर दिया। सदस्यों ने कहा कि क्षेत्र के कई गांवों, विशेषकर कुंडडीह में जर्जर विद्युत पोल आज तक नहीं बदले गए हैं। बार-बार शिकायत करने के बावजूद विभाग द्वारा कोई कार्रवाई न करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सदस्यों ने जेई की बात सुनने से इंकार कर दिया।

इस पर राज्यमंत्री संजय गोंड ने भी विद्युत विभाग पर नाराजगी जताई और स्पष्ट शब्दों में कहा कि अधिकारी यदि जनप्रतिनिधियों के फोन नहीं उठाते हैं तो यह अस्वीकार्य है। उन्होंने जेई को चेतावनी देते हुए कहा कि ट्रांसफार्मर खराब होने पर 24 घंटे के भीतर बदलना अनिवार्य है।

स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग पर भी हुई चर्चा

स्वास्थ्य विभाग के अधीक्षक ने बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी दी, वहीं शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने स्कूलों की स्थिति और शिक्षा व्यवस्था पर रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस दौरान कई सदस्यों ने स्कूलों में शिक्षकों की अनुपस्थिति और शिक्षा की गुणवत्ता पर सवाल उठाए।

जनता तक पहुंच रही योजनाएं – ब्लॉक प्रमुख

 

ब्लॉक प्रमुख मान सिंह गोंड ने कहा कि सरकार की योजनाएं तेजी से आमजन तक पहुंच रही हैं। जो कार्य समय से पूरे नहीं हो पाए हैं, उनके लिए नए टेंडर निकाले जा रहे हैं। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि यदि किसी विभाग द्वारा जनप्रतिनिधियों की अनदेखी की गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने स्कूलों में शिक्षक अनुपस्थित पाए जाने पर प्रमुख स्तर से सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया।उन्होंने बताया कि अब तक 102 कार्यों की अनुमति मिल चुकी है और किसी भी सदस्य का कार्य अधूरा नहीं रहेगा।

सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख

मुख्य अतिथि संजय गोंड ने कहा कि 2014 के बाद देश और 2017 के बाद उत्तर प्रदेश की तस्वीर बदली है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र पंचायत की बैठक साल में दो बार होती है और इसमें सदस्यों की समस्याएं जरूर सुनी जाती हैं। वहीं, जीत सिंह खरवार ने कहा कि समस्याएं जरूर हैं, लेकिन उनका समाधान ढूंढने की नीयत जरूरी है। उन्होंने बताया कि शौचालय और आवास जैसी मूलभूत योजनाएं अब आमजन तक पहुंची हैं और सरकारी स्कूलों को मॉडल स्कूल बनाने का कार्य चल रहा है।

उपस्थित रहे बड़ी संख्या में सदस्य

बैठक में खंड विकास अधिकारी दिनेश मिश्रा, प्रधान संघ अध्यक्ष प्रेमचंद यादव, राम विचार गोंड जरहा, देव नारायण खरवार, सदस्य उमेश गुप्ता खरिया, अशोक, आकाश कुमार, राम मिलन, इरफान, बीफनी देवी समेत बड़ी संख्या में क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे। बैठक के अंत में दशहरा व नवरात्रि की शुभकामनाएं दी गईं।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On