Sonaprabhat live
घोरावल (सोनभद्र): घोरावल कोतवाली क्षेत्र के खुटहा बाईपास नहर के पास सोमवार की शाम सड़क किनारे खड़े थ्रेसर ट्रैक्टर व ऑटो में टक्कर हो गई। इस हादसे में ऑटो में सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस दुर्घटना में घोरावल कोतवाली क्षेत्र के शिवद्वार ग्राम पंचायत के डोमिनी टोला निवासी युवक नीटू यादव 20 वर्ष पुत्र राजकुमार की मौत हो गई। ऑटो मे उसी गांव के दो युवक भी सवार थे जिन्हें मामूली खरोच आई।
बताया जाता है कि बीते रविवार की रात क्षेत्र के केवली मे राम प्रवेश निवासी डोमिनी की ऑटो पलट गई थी। ऑटो क्षतिग्रस्त हो गई थी। उसे रिपेयर करवाना था। रिपेयर करवाने के लिए टोचन करके दूसरे ऑटो के सहारे क्षतिग्रस्त ऑटो को रामप्रवेश का भाई नीटू मीरजापुर ले गया था। ऑटो को रिपेयर करने के लिए मिर्जापुर में छोड़कर दूसरी ऑटो में सवार होकर वह अपने गांव के दो साथियों के साथ देर शाम के वक्त घर लौट रहा था। खुटहा बाईपास पर सड़क किनारे थ्रेसर ट्राली खड़ी थी। ऑटो अचानक अनियंत्रित होकर थ्रेसर ट्राली मे भिड़ गया। ऑटो क्षतिग्रस्त हो गई, शीशा टूट गया। इस हादसे में नीटू के सिर व मुँह मे चोट आई। टक्कर के बाद आवाज सुनकर कुछ लोग वहाँ जुट गए। सूचना एम्बुलेंस को दी गई। अचेत अवस्था में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोरावल ले जाया गया। गंभीर चोट लगने के कारण डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। अस्पताल में नीटू के परिजन जुट गए। रेफर करने के बाद थोड़ी ही देर में नीटू की मौत हो गई। घटना से परिजनों मे कोहराम मच गया। परिजन शव को लेकर घर चले गए। मंगलवार की सुबह शिवद्वार चौकी को सूचना मिली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।