December 25, 2024 6:46 PM

Menu

खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर के नेतृत्व मे संपन्न हुई संकुल स्तरीय मासिक बैठक ।

म्योरपुर – सोनभद्र / आशीष गुप्ता – सोन प्रभात

सोनभद्र, म्योरपुर। दिनांक 07/09/2021 को म्योरपुर ब्लाक के उच्चीकृत प्राथमिक विद्यालय डकबदला में संकुल स्तरीय मासिक बैठक सकुशल संपन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में खंड शिक्षा अधिकारी महोदय श्री एस.पी. सहाय जी मौजूद रहे।

संकुल शिक्षक सर्वेश कुमार गुप्ता और मुजीब खान ने मीटिंग का शुभारंभ करते हुए मीटिंग एजेंडा पर चर्चा किया। जिसमें मुख्य बिंदु शिक्षक डायरी कैसे भरी जाए, विद्यालय कक्षा 1 एवं कक्षा 6 की नामांकन स्थिति, सहज एवं क्रियान्वयन पुस्तिका के माध्यम से पठन-पाठन प्रक्रिया का कैसे संचालन किया जाए इत्यादि बिंदुओं पर चर्चा की साथ ही म्योरपुर ए.आर.पी. टीम से श्री अखिलेश देव पांडे जी ने मीटिंग एजेंडा के सभी बिंदुओं पर अपना मार्गदर्शन प्रदान किया। संकुल शिक्षक प्रह्ललाद वर्मा ने भी इस बैठक मे प्रतिभाग किया।

खंड शिक्षा अधिकारी महोदय श्री एस.पी. सहाय जी ने सभी शिक्षको को शिक्षा की गुणवत्ता को बनाये रखने शैक्षणिक सुधार में शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण है पाठयपुस्तकों और पाठयक्रम के अनुरूप प्रभावी शिक्षण, शिक्षकों की योग्यता, सक्रियता और पढ़ाने के कौशल पर जोर दिया।

इस मीटिंग में संकुल के सभी प्रधानाध्यापक/ प्रभारी प्रधानाध्यापक अवध बिहारी सिंह, प्रदीप कुमार, रविन्द्र कुमार, अल्पना कुमारी, रेनु मौर्या, बसंती देवी, ममता सिंह, नीतिक, नीलम, सरला,पदमा आदि काफी टीचर मौजूद रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On