November 22, 2024 2:18 AM

Menu

खनन क्षेत्र में सोशल डिस्टेंस व थर्मल स्क्रीनिंग के बिना खनन का कार्य धड़ल्ले से।

  • वैश्विक महामारी कोरोना का संक्रमण फैलने का खौफ, कई प्रांतों के ट्रकों की लंबी कतार।
  • जेसीबी मशीनों के द्वारा अवैध तरीके से मानक को ताक पर रखकर हो रहा खनन।
  • दुद्धी तहसीलदार व वन रेंजर ने दिया जांच के साथ कार्यवाही करने का आश्वासन।

जितेंद्र चन्द्रवंशी- दुद्धी/सोनप्रभात

पूरी वीडियो रिपोर्ट :- 

Video Report –

 

दुद्धी, सोनभद्र – विकासखंड अंतर्गत कोर्गी पीपरडीह बालू साइड एवं नगवा बालू साइडों पर लाकडाउन में धड़ल्ले से सोशल डिस्टेंस का खुल्लम खुल्ला अवहेलना की शिकायत भारतीय जनता पार्टी के दुद्धी मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह उर्फ बबलू ने लगाया है।

बताते चलें कि श्री सिंह का आरोप है कि कई प्रांतों की 400 से 500 तक के ट्रकों की लंबी कतार लगी है।ना खनन क्षेत्र में थर्मल स्क्रीनिंग लोगों का किया जा रहा और ना ही सोशल डिस्टेंस का पालन खनन कर्ताओं द्वारा कराया जा रहा है।
हैरत की बात तो यह है,कि प्रशासन का कोई व्यक्ति मौके पर नहीं पहुंचा। खनन का परमिशन मिलते ही कई सौ गाड़ियां एक साथ कतार बद्ध होकर वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण को दरकिनार कर बिना सुरक्षा का ध्यान दिए खनन कराया जा रहा है। यहां पर ट्रक ड्राइवर न मास्क पहने हैं ,ना ही कोई सैनिटाइजर की व्यवस्था है। और तो और खनन बेखौफ जेसीबी मशीनों के द्वारा खुलेआम कराया जा रहा है। पूर्व में मशीनों के द्वारा अवैध खनन पर दुद्धी विधायक द्वारा भी पूर्व में कई बार इस संदर्भ में आपत्ति की जा चुकी है। परंतु बदस्तूर कानून को ताक पर रखकर खनन का कार्य जेसीबी मशीनों के द्वारा मैनेज के खेल में खुलकर कराया जा रहा है। जबकि स्थानीय मजदूर लॉक डाउन में बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहे हैं और आर्थिक तंगी के कारण अपराध के दलदल में फस रहे हैं। जहां सरकार की मंशा है कि स्थानीय स्तर पर प्रवासी मजदूरों को मौके पर ही प्राथमिकता के आधार पर काम दिलाया जाए , वही खननकर्ता जेसीबी का प्रयोग कर उनके उम्मीदों पर पानी फेरने का कार्य प्रशासन कि सह पर खुलेआम किये जा रहे हैं । समय रहते अगर इस समस्या का समाधान जिम्मेदारी के साथ प्रशासनिक अधिकारी नहीं करते हैं, तो वर्चस्व की लड़ाई में आमजन कभी भी कूद सकते हैं। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी । शर्तों के आधार पर खनन को मिली मंजूरी को लाक डाउन का उल्लंघन का अमलीजामा पहनाने वाले लोगों पर अगर सख्ती नहीं किया गया तो ग्रीन जोन में आने वाला यह क्षेत्र कोरोना महामारी से कोसों दूर जो है , वह कभी भी कोरोना नामक महामारी संक्रमण का भेंट चढ़ सकता है। समय रहते इस पर त्वरित कार्रवाई किए जाने की मांग भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष मनोज उर्फ बबलू सिंह , महामंत्री मनीष कुमार जायसवाल, भारतीय जनता पार्टी के श्याम बिहारी ,नान्हू राम अग्रहरी, गोपाल प्रसाद सोनी आदि लोगों ने की है ।

मीडिया से वार्ता में दुद्धी तहसीलदार ब्रजेश वर्मा ने कहा कि इस बात की मौके पर जांच कराते हैं, लॉक डाउन का उलंघन पर कानूनी कार्रवाई होगी । वही
विंढमगंज वन रेंज के रेंजर विजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि वन रेन्ज का उलंघन पाए जाने पर ठोस कार्यवाही होगी ।

Download the Sonprabhat Mobile app from Google Play Store. Type:- Sonprabhat

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On