November 23, 2024 5:13 AM

Menu

खनिज बैरियर पर जबरन ट्रक पास कराने के आरोप में चार पासर गिरफ्तार।

डाला – सोनभद्र / संवाददाता अनिल कुमार अग्रहरि – सोन प्रभात

डाला सोनभद्र- स्थानीय डाला पुलिस चौकी क्षेत्र के डाला बाड़ी स्थित दो नम्बर खनन जांच बैरियर संचालित हुआ जिसमे बिते मंगलवार को जनपद सिदूंरिया बग्गानाला व बारी डाला तीन खनन जांच बैरियर संचालित को लेकर जिलाधिकारी के निर्देश दिए हैं। जिससे दौरान अवैध परिवहन को लगाम लगाया जा सके इस क्रम में पूर्व में भी ओवर लोड को लेकर खनन जांच बैरियर लगाया गया था जो लगभग तीन महीने ही खिंच तान कर चल सका पूर्व में जब बैरियर संचालन किया जा रहा था तो आए दिन स्थानीय व राहगीरों को जाम के वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

जैसे ही मंगलवार को बैरियर संचालित हुआ वैसे ही कुछ सफ़ेद पोज सम्मानित लोग वं पासरो के द्वारा बैरियर का चक्कर काटते दिखने लगे। बुधवार की सुबह खनिज बैरियर पर जबरदस्ती ओवर लोड ट्रकों पार कराने का मामला प्रकाश में आने लगा जिसको लेकर खनिज लिपिक सोनभद्र कमला शंकर उपाध्याय पुत्र सूर्यप्रसाद उपाध्याय निवासी अनन्तराम पट्टी मीरजापुर ने चोपन थाना में तहरीर के माध्यम से सूचना दिया गया।


इस संबंध में चोपन थाना से मिली जानकारी के अनुसार तहरीर के आधार पर चोपन थाना में गोपाल केशरी उम्र 31 वर्ष पुत्र तुलसी केशरी निवासी मधूपुर, सतानन्द पाण्डेय उम्र 32 वर्ष पुत्र स्व० हरीजी पाण्डेय निवासी न्यू कालोनी राबर्ट्सगंज, नाजमुद्दीन उम्र 22 वर्ष पुत्र मुस्लीम निवासी तकिया राबर्टसगंज अविनाश मालवीय उर्फ चंकी उम्र 36 वर्ष पुत्र देवानन्द मालवीय निवासी हाइड्रील कालोनी चोपन, 31 वर्षीय दीपक सिंह उम्र 31 वर्ष पुत्र स्व० बच्चा सिंह निवासी सेवासदन डाला, गंगासागर उम्र 30 वर्ष पुत्र गोविन्द चौधरी निवासी नई बस्ती डाला समेत कुल दस अज्ञात लोग आकर मुख्य मार्ग पर खडी ट्रकों से अवैध वसुली कर जबरजस्ती वाहनों को पार कराने के विरुद्ध 47/22 धारा 147,149,186,353,386, आइपीएस व 3/4 लोक सम्पदा निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस अग्रीम कारवाई में जुटी । इसी क्रम में पुलिस अग्रीम कारवाई करते हुए बृहस्पतिवार सुबह ग्यारह बजे बसकटवा मोड़ पडवध से अभियुक्त गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।
इस दौरान गिरफ्तारी में व०उ०नि० कृष्ण अवतार सिंह हे०का० सुरेंद्र प्रताप सिंह का० अनुप चंद्र दुबे म०का० बंदना सामिल रहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On