खलियारी : स्कूल तक जाने वाला एकमात्र मार्ग बदहाल, प्रशासन मौन

खलियारी (सोनभद्र)। Vedvyas SIngh Maurya – Sonprabhat News 


सोनभद्र जिले के खलियारी गांव में रोड से पड़री जाने वाला मार्ग पूर्व माध्यमिक विद्यालय खलियारी तक पहुंचने का एकमात्र रास्ता है। इसी मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों स्कूली बच्चे, ग्रामीण और आपात सेवाएं गुजरती हैं, लेकिन दुर्भाग्यवश यह सड़क लंबे समय से बेहद जर्जर अवस्था में पड़ी हुई है।

सड़क पर जगह-जगह गहरे गड्ढे, उबड़-खाबड़ सतह और बरसात के मौसम में कीचड़ ने हालात को और भी भयावह बना दिया है। सबसे चिंताजनक स्थिति यह है कि नन्हे-नन्हे बच्चे रोज़ाना जान जोखिम में डालकर इसी रास्ते से विद्यालय आने-जाने को मजबूर हैं।

ग्रामीणों के अनुसार, इस मार्ग पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। कई बार बच्चे और राहगीर गिरकर घायल हो चुके हैं। सड़क के दोनों ओर बने घरों का गंदा पानी खुलेआम सड़क पर बहता है, जिससे फिसलन और बदबू की समस्या बनी रहती है। इसी बात को लेकर राहगीरों और स्थानीय लोगों के बीच कई बार विवाद और झगड़े की स्थिति भी उत्पन्न हो चुकी है।

ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने इस गंभीर समस्या को लेकर कई बार संबंधित विभागों और जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई, लेकिन हर बार केवल आश्वासन ही मिला। आज तक न तो सड़क निर्माण हुआ और न ही कोई स्थायी समाधान निकाला गया।

ग्रामीणों की स्पष्ट और एकजुट मांग है कि रोड से पड़री तक जल्द से जल्द पक्की सड़क का निर्माण कराया जाए, ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके और दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।

अब सवाल यह उठता है कि यदि भविष्य में कोई बड़ी अनहोनी होती है, तो उसकी जिम्मेदारी किसकी होगी? यह प्रश्न ग्रामीण लगातार प्रशासन से पूछ रहे हैं, लेकिन जवाब अभी भी इंतज़ार में है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On