July 22, 2025 11:20 PM

Menu

खलिहान में रखी अरहर की फसल अज्ञात कारणों से जलकर खाक।

चिन्तामणि विश्वकर्मा/उमेश कुमार
बीजपुर- सोनप्रभात

बीजपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा खम्हरिया के टोला डुमरचुआ मे अरहर काट कर रखा गया था । शनिवार की दोपहर उसमे आग लग गई जिसमें सारी रहर जलकर खाक हो गई।

खबरों के अनुसार बीरबल पुत्र स्वर्गीय राम प्रसाद निवासी डूमरचुवा खम्हरिया ने अरहर का फसल काटकर अपने घर से लगभग 500 मीटर की दूरी पर खलिहान में रखा गया था। जिसमें शनिवार की दोपहर अचानक उसमें आग लग जब कुछ लोगों ने देखा तो हल्ला किये तत्काल घर वाले पहुंचे और 112 नंबर को फोन किया मौके पर 112 नंबर पुलिस और एनटीपीसी रिहन्द से सीआईएसएफ फायर टेंडर पहुंचा।

किसी तरह फायर टेंडर ने आग पर काबू पाया जिसमें अगल-बगल खलिहान में फैलने से बच गया लेकिन तब तक खलिहान में रखा अरहर का फसल जलकर खत्म हो गया था। किसान बलिराम ने बताया कि खलिहान मे भारी मात्रा में रहर का फसल रखा गया था। जिसमें लगभग 25 – 30 कुंतल रहर होता इसकी सूचना क्षेत्रीय लेखपाल को दे दी गई है जिसमें कुछ सरकारी मदद मिल सके नहीं तो मेरा परिवार भुखमरी के कगार पर आ जाएगा।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On