February 6, 2025 4:39 PM

Menu

खिलाड़ियों को खेल सामग्री का किया गया वितरण।

सोनभद्र – सोनप्रभात

सोनभद्र जनपद के कर्मा ब्लॉक के नागनाथ हरैया गांव में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने हेतु खेल सामग्री का वितरण किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता डॉ0 लोकपति सिंह ने गांव के खिलाड़ियों में बैट बॉल स्टम्प आदि का वितरण कर उनको प्रोत्साहित किया।

श्री लोकपति ने कहा कि नागनाथ हरैया गांव जनपद चंदौली,मिर्जापुर के बॉर्डर पर पड़ता है और यह गांव अत्यंत पिछड़ा है।बावजूद इसके यहाँ के खिलाड़ियों में प्रतिभा का भण्डार छुपा हुआ है,बस जरूरत है इनकी प्रतिभा को निखारने की।और कहा कि हमारा सदैव प्रयास रहा है कि जरूरतमन्दों की हर सम्भव मदद की जाए।युवा भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष एंव उत्तरप्रदेश सरकार के यूथ आइकॉन सौरभ कान्त पति तिवारी ने कहा कि हमारे संगठन युवा भारत का प्रयास रहा है कि अधिक से अधिक युवाओं को संगठन से जोड़कर उन्हें समाज के प्रति जिम्मेदारी से अवगत कराया जाए।और कहा कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सामाजिक चिंतक डॉ0 लोकपति जी आज वो काम कर रहे है जो जनप्रतिनिधियों और सक्षम अधिकारी नही कर पा रहे हैं।उन्होंने कहा कि युवा ही इस देश के भविष्य है और उन्हें उचित अवसर पर प्रदान करवाना हमारी नैतिक जिम्मेदारी हैं।

वहीं युवा भारत के राष्ट्रीय प्रवक्ता संदीप कुमार जायसवाल एंव राजेन्द्र भारती ने कहा कि आज यहां खिलाड़ियों के उत्साह को देखकर यह महसूस हुआ कि कहीं न कहीं इन खिलाड़ियों के भविष्य को लेकर विभाग निरंकुश हो चुका है।अगर यहां के खिलाड़ियों को सुविधाएं दी जाए तो निश्चय ही ये खिलाड़ी अंतराष्ट्रीय स्तर पर जनपद के नाम रोशन करेंगे।उक्त अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य अरुण आदिवासी,शिवनारायण चौहान,मुन्ना लाल भारती, उपदेश पटेल,विजय कोल,प्रमोद कोल,कृष्णा कोल आदि लोग उपस्थित रहे।

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On