July 5, 2025 8:57 PM

Menu

खुलेआम दबंगई नाबालिग की आबरू लूटने के लिए बुजुर्ग पर हमला,पीड़िता की मां के तहरीर पर एसपी ने दिए निर्देश, हुआ मुकदमा दर्ज।

डाला / सोनभद्र : अनिल अग्रहरि/ सोन प्रभात

डाला सोनभद्र- डाला पुलिस चौकी क्षेत्र के पटेहरा टोला में अनुसूचित जनजाति की एक महिला ने अपनी किशोरी बेटी को निर्वस्त्र कर जंगल की तरफ ले जाकर आबरू लूटने की कोशिश किए जाने के मामले में दो नामदज युवकों पर आरोप लगाते हुए एसपी से न्याय हेतु गुहार लगाई। एसपी के निर्देश पर हुआ मुकदमा दर्ज।

 

सूत्रों की मानें तो पीड़िता की मां प्रमिला देवी ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दे कर अवगत कराया कि हमारे सभी बच्चे अपने बूढे नाना के साथ घर पर रहते है बिते दिनाक 26.06.2025 समय करीब 10 बजे रात्रि की है। दो युवक निवासीगण कोटा टोला चुनियरा प्रार्थिनी के घर आये और उसके नाबालिग बेटी उम्र लगभग 11 वर्ष के साथ अश्लील छेड़छाड़ करते हुए निर्वस्त्र कर दिये तथा बलात्कार करने हेतु घर से बाहर जंगल के तरफ ले जाने लगे। जब प्रार्थिनी की नाबालिग बेटी रोने-चिल्लाने लगी तो बेटी के नाना रामबरन जग गये और अपनी टार्च जलाए तो देखा कि बच्ची को दोनों अभियुक्तगण पकडकर जबरजस्ती जंगल की तरफ ले जा रहे थे। बच्ची को बचाने के इरादे से बच्ची के नाना द्वारा बच्ची को पकड़ लिए और अभियुक्तगण से बोले कि तुम लोग हमारे बच्ची को छोड़ दो और चले जाओं इतना सुनते ही विपक्षीगण आग बबूला हो गये और बच्ची के नाना के ऊपर जानलेवा हमला कर दिये जिससे बच्ची के नाना का हाथ लाठी डण्डे से मारकर तोड़ दिये तथा सर पर भी लाठी से प्रहार कर सर को फोड़ दिये जिससे बच्ची के नाना वहीं जमीन पर गिरकर छटपटाने लगे।

शोर-गुल सुनकर पास-पड़ोस के लोगों को आता देख सभी विपक्षीगण/अभियुक्तगण गाली गलौज देते हुए भाग गये तथा गाँव घर के मदद से बच्ची के नाना को सरकारी हास्पिटल चोपन एम्बुलेन्स की मदद से लाया गया जिसे गम्भीर स्थिति को देखते हुए सरकारी अस्पताल लोढी रेफर कर दिया गया जहां उनका दवा इलाज चल रहा है।
पीड़ित महिला ने मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई जिस पर पुलिस अधीक्षक ने चोपन पुलिस को एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया ।
इस चौकी प्रभारी डाला आशीष पटेल ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है ।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On