November 22, 2024 5:58 AM

Menu

खुशखबरी-: उत्तर प्रदेश सरकार के पहल पर आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों के द्वारा का नौनिहालों की प्री प्राइमरी क्लास चलाने की  मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी।

  • 👉कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला मंत्री दिलीप कुमार पांडेय एडवोकेट ने कहा – “विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों की बदलेगी तस्वीर। “
  • 👉प्री क्लासेज के लिए चार दिवसीय प्रशिक्षण आंगनबाड़ी कार्यकर्तीओ की शुरू।

दुद्धी – सोनभद्र   

जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात

दुद्धी जनपद सोनभद्र में उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण पहल पर आंगनबाड़ी कार्यकर्तियो को अब विद्यालय में नौनिहालों को पढ़ाने का अवसर प्रदान कराए जाने के महत्वपूर्ण सरकार के पहल के अंतर्गत आज बुधवार,27 जनवरी को बीआरसी, दुद्धी में आंगनबाड़ी कार्यकर्तियो का चार दिवसीय प्री प्राइमरी प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री दिलीप कुमार पांडेय जिला मंत्री,भाजपा सोनभद्र ने कहा कि असहाय व निर्बल बच्चों की देखरेख व शिक्षा का कार्य पुनीत कार्य है। शासन द्वारा अब आंगनबाड़ी कार्यकर्तियो की जिम्मेदारी बढ़ाते हुए प्री प्राइमरी क्लास का भी दायित्व निर्वहन करना पड़ेगा जो सौभाग्य की बात है!”  उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा विद्यालयों का कायाकल्प हर स्तर पर करने के निष्ठा पूर्वक कार्य किया जा रहा है, जिससे विद्यालयों की तस्वीर बदली है, निश्चित रूप से सरकार की पहल का जमीन पर प्रभाव भी दिखना शुरू हो गया है, आगामी नौनिहालों का उज्जवल भविष्य शैक्षिक स्तर को ग्रामीण क्षेत्रों में ऊपर उठाकर मिलेगा इससे इनकार नहीं किया जा सकता, और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भी आर्थिक और बौद्धिक स्तर में वृद्धि होगी।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री आलोक कुमार,श्री संतोष सिंह,जितेन्द्र चौबे व प्रधानाध्यापक शकील अहमद ने अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों के साथ शिक्षक रामरक्षा, निरंजन,लल्लूराम,रंजीत यादव,देवेंद्र पांडेय आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On