November 23, 2024 2:28 AM

Menu

खुशहाली फाउंडेशन द्‍वारा आयोजित बागरोपण कार्यक्रम के तहत राजा चन्डोल इंटर कॉलेज परिसर में 5000 पौधों का हुआ वितरण।

  • -खुशहाली फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया गया पौध वितरण कार्यक्रम।
  • वृक्ष मित्र – ग्राम मित्र अभियान  – 2020 (बागरोपण) के तहत बांटे गए 5000 पौधे।

लिलासी –सोनभद्र
आशीष गुप्ता⁄ दिनेश चौधरी – सोनप्रभात 

खुशहाली फाउण्डेशन द्‍वारा आयोजित वृक्ष मित्र –ग्राम मित्र अभियान – 2020 के तहत बागरोपण कार्यक्रम के अन्तर्गत राजा चण्डोल इंटर कॉलेज परिसर में आस पास के गांवों के किसानों, ग्रामीणों के बीच 5000 फलदार वृक्ष के पौधों का वितरण किया गया।

  • एक लाख पौधे वितरण का है लक्ष्‍य, अब तक सत्तर हजार पौधे बांटे जा चुके। 

– खुशहाली फाउण्डेशन क्षेत्र प्रमुख विरेन्द्र कुमार ने बताया कि  वृक्ष मित्र– ग्राम मित्र अभियान के तहत बागरोपण कार्यक्रम  जगह – जगह आयोजित करके फलदार वृक्षों के पौधे का वितरण किया जा रहा है। आगे उन्होनें बताया कि 1 लाख पौधे वितरण करने का लक्ष्‍य खुशहाली फाउंडेशन द्‍वारा सुनिश्चित किया गया है, जिसमें 70 हजार पौधे वितरित किए जा चुके हैं।

  • पौधे लेने हेतु उमड़ी ग्रामीण किसानों की भीड़–  

राजा चण्डोल इंटर कॉलेज लिलासी विद्‍यालय परिसर में पौधे लेने हेतु आस–पास के करीब १० गांवाें से किसानों⁄ ग्रामीणों की आपार भीड़ पहुंची। कार्यक्रम के आरम्भ में खुशहाली फाउंडेशन से आए कार्यकर्ता ने वृक्षों के महत्व और पौधे को कैसे बड़ा करना है जैसे महत्वपूर्ण बातों से पौधे प्राप्त करने वाले किसानों को बताया।

  • इनकी रही उपस्थिति – 

पौधे वितरण के दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राजा चण्डोल इण्टर कॉलेज प्रबन्धक डाॅ. लखन राम “जंगली” समेत कामेश्वर प्रसाद तिवारी ( पूर्व प्रान्त प्रचारक – असम राज्य), श्यामबिहारी उपाध्याय( पूर्व प्रधानाध्यापक) , सीताराम, विरेन्द्र कुमार ( खुशहाली फाउंडेशन क्षेत्र प्रमुख) ,जयन्त प्रसाद ( प्रधानाचार्य– रा0च0इ0का0), विश्वनाथ सिंह ( संगठन मंत्री), रंजन, कमलेश कुमार, पिन्टू कुमार, विरझन पनिका समेत पौधे लेने आए ग्रामीण किसान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On