सोनभद्र:-आज दिनांक 08.06.23 को आज सुबह लगभग 9- 10 बजे के बीच ग्राम अमिलिया थाना क्षेत्र कर्मा के अंतर्गत प्रेम प्रसंग के संबंध के चलते पारिवारिक पाटीदारों में दो परिवारों के मध्य आपस में मारपीट हो गई । मारपीट के दौरान वादी पक्ष के 8 लोगों को तथा प्रतिवादी पक्ष के तीन चार लोगों को चोट आई है जिन्हें नजदीकी अस्पतालों एवं जिला अस्पताल में भर्ती कर इलाज कराया जा रहा है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज अमिलिया थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग को लेकर खूनी संघर्ष दो पक्षों में मारपीट के दौरान आई चोटों के कारण वादी पक्ष के एक व्यक्ति नाम राम बहाल उम्र 70 वर्ष की इलाज के दौरान मौत हो गई है।
वादी पक्ष से तहरीर लेकर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है । मौके पर कानून व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है, फिर भी सुरक्षा के दृष्टिगत दो पुलिसकर्मी ग्राम में तैनात किए गए ।दोनों परिवार अनुसूचित जाति से संबंधित है। अभियुक्त पक्ष का बहनोई ग्राम सतंवाहा थाना घोरावल का रहने वाला है जो कि घटना में भी शामिल था।
मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय महोदय एवं क्षेत्राधिकारी घोरावल द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया ।