खैराही मे दो दिनो से विद्युत आपूर्ति ठप्प।

  •  क्षेत्रीय लाइनमैन पर ग्रामीणों का आरोप पैसे लेकर अलग से दिए जाते है कनेक्शन

म्योरपुर/ सोनभद्र : प्रशांत दुबे : सोन प्रभात

विकासखंड म्योरपुर ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत खैराही में लगभग बीस घरों में दो दिनों से विद्युत आपूर्ति ठप्प है। गांव के ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्रीय लाइनमैन सरफरोज पैसे लेकर कुछ पोलो में जहां पर बिजली संचालित हो रही है वहां से अपने चहेतो को उस पोल से तार जोड़वाकर उनके घरो मे विद्युत आपूर्ति की सप्लाई दी जाती है। कुछ ग्रामीणों ने नाम ना बताने की शर्त पर बताया कि क्षेत्रीय लाइनमैन सरफरोज महीने में जिनके यहां मीटर नहीं लगा हुआ है उनसे महीना में कुछ रकम लेकर धनउगाही कर उन्हें विद्युत आपूर्ति सप्लाई दी जाती है। और जिनके यहां मीटर लगा हुआ है जब भी ट्रांसफार्मर खराब हो जाता है तो नए ट्रांसफार्मर लगाने के नाम पर उनसे भी धनउगाही की जाती है।

ग्रामीण उपभोक्ताओं ने बताया कि हमारे यहां मीटर लगे होने के बावजूद नए ट्रांसफार्मर लगाने के नाम पर क्षेत्रीय लाइनमैन द्वारा हर बार नए ट्रांसफार्मर लगाने के नाम पर पैसे लिए जाते है,जिससे उनके ऊपर दोहरी मार होती है।एक तो उनके पास मीटर कनेक्शन होता है, दूसरा वह पैसा देकर नए ट्रांसफार्मर को लगवाते है या उसे रिपेयर करवाते है, जिससे की सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति की सप्लाई हो सके और उनके घरों तक विद्युत पहुंच सके। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द विद्युत आपूर्ति सप्लाई करवाने की मांग करते हुए बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों से जांच कर इन लाईनमैनों के ऊपर कठोर कार्रवाई करवाने की मांग की है।
जिसकी जांच हो और उन्हें तत्काल निलंबित किया जाए। इस संबंध में एसडीओ शिवम गुप्ता से सेलफोन पर बात कि गई तो उन्होंने कहा कि अगर ऐसी बात है तो कोई प्रूफ हमें दीजिए और विद्युत आपूर्ति के संबंध में बताया कि कंप्लेंट नंबर हमें दीजिए तभी आगे की कार्रवाई हो सकेगी।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On