म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर थाना क्षेत्र के परनी गाँव के बेल डॉर टोले मे सोमवार को गमझे के सहारे सिद्धा के पेड़ पर लटक युवक ने जान दे दी

प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गाँव निवासी शिव बालक पुत्र देवरूप गोड़ 38 वर्ष घर से जंगल लकड़ी लेने की बात कह गया घंटो बीतने के बाद ज़ब युवक घर नहीं पहुंचा तो पत्नी ने सोचा लगता हैँ लकड़ी ज्यादा काट दिए होंगे चलु साथ मे लेकर आ जाऊ घर से करीब 800 मिटर जंगल मे पत्नी पहुंच शोर मचाया लेकिन कोई आवाज पति का ना आने पर इधर उधर खोजने लगी तब पत्नी का नजर सिद्धा के पेड़ पर पड़ी पति को गमझे के सहारे लटका देख पत्नी के होश उड़ गयी घर जाकर आप बीती अपने ससुर को बताई

ससुर द्वारा ग्राम प्रधान को सुचना दिया गया प्रधान के सुचना पर म्योरपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक कमल नयन दुबे दल बल के साथ मौके पर पहुंच शव का पंचनामा भर पी.एम के लिए सीएचसी दुद्धि भेज दिया मृतक के पिता देव रूप ने बताया की साल भर से बेटा का दिमागी हालत ठीक नहीं था सुबह अपने बेटे को खेला रहा था पता नहीं क्या उसके मन मे आया जा कर फांसी लगा लिया वही घर वालो का रो रो कर बुरा हाल था
प्रभारी निरीक्षक श्री दुबे ने बताया की पिता की तहरीर पर आगे की कार्यवाही की जा रही हैँ मौत के कारणों का पता पी.एम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा

