दुद्धी सोनभद्र – जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी/ ब्यूरो चीफ
दुद्धी सोनभद्र । ईस्लाम के आखिरी पैगम्बर हजरत मोहम्मद के नवासे इमाम हुसैन और हसन की याद में शनिवार को मुस्लिम समुदाय की ओर से मातमी पर्व दशवीं मोहर्रम अकीदत के साथ मनाया गया,इस दौरान हर आंखे नम रही| मोहर्रम को लेकर शहर सहित ग्रामीण अंचल में ताजिया जुलूस निकाला गया| इसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भाग लिया|
शाम के 5 बजते ही विभिन्न अखाड़ों जैसे दुद्धी , मल्देवा, रामनगर ,खजूरी, कनकोडवा, डूमरडीहा ,कलकल्लीबहरा सहित दर्जनों अखाड़ो के लोग हाथों में भारी भरकम इस्लामी झंडे लिए व ताजिया लिए संकट मोचन मंदिर मेन चौक पर एकत्रित होने लगे और हुसैनी झंडा लेकर मिलने मिलाने का कार्य चलता रहा ,मुस्लिम युवा सिप्पड़ भांजते हुए हाथों में तलवार बल्लम गड़ासा लिए ,या अली या हुसैन के नारों को लगाते हुए सभी अखाड़ों के लोग वहां इकठ्ठे होने लगे और देखते देखते बड़ी संख्या में लोंग इकट्ठे हुए जहाँ सड़क पर अखाड़े का आयोजन हुआ जिसमें मुस्लिम युवा सहित पहलवानों ने लाठी ,डण्डे का बेहतरीन प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीत लिया ,इस दौरान एक से बढ़कर एक करतब युवाओं ने दिखाया, बारी बारी से विभिन्न अखाड़ों के कलाकारों का देर रात तक प्रदर्शन चलता रहा ,बेहतर प्रदर्शन करने वाले कलाकारों को व अखाड़े के उस्तादों को अतिथियों के हाथों पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया|
इससे पूर्व सभी अखाड़ो और सभी चौको पर खीचड़ा बांटा गया जिसे मुस्लिम भाइयों ने बड़े चाव से खाया।इस दौरान पुरे समय ढोल नगाड़े बजते रहे|
अखाड़ा समाप्त होने पर पुरानी परंपरा के अनुसार कुछ हिंदुओ ने भी ताजिये और सिपड़ो का पूजन अर्चन किया गया जहाँ हिन्दू मुस्लिम भाईचारे व गंगा जमुनी तहजीब की मिशाल देखने को मिली|इसके बाद रात्रि में शाहीदाने कर्बला पर ताजिये को कर्बला पर सुपुर्दे ख़ाक कर दिया गया।इस दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतेजाम किये गए थे।इस मौके पर जामा मस्जिद सदर मो रहीम बख्स उर्फ कल्लन खान,अखाड़ा कमेटी सदर बनारसी शाह , नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन ,,इनके अलावा फतेहमुहहमद खां, रसीद शाह, सरफुद्दीन, जलील शाह , सरफराज ,इम्तियाज , डॉ एजाजुल हुदा, ,हाजी फैजुलाह , हाजी निजामुद्दीन ,राफ़े खान ,इब्राहिम खान, तालिब अली के साथ काफी संख्या में मुस्लिम बंधू मौजूद रहे ।सुरक्षा की दृष्टि से चप्पे चप्पे पर फोर्स और पीएसी तैनात की गयी थी| कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से एसडीएम सुरेश राय व तहसीलदार ब्रजेश कुमार वर्मा ,बीडीओ नीरज तिवारी,सीओ ददन प्रसाद गोंड व प्रभारी निरीक्षक नागेश कुमार रघुवंशी मय फोर्स डटे रहें|
Ashish Gupta is an Indian independent journalist. He has been continuously bringing issues of public interest to light with his writing skills and video news reporting. Hailing from Sonbhadra district, he is a famous name in journalism of Sonbhadra district.