गांजा के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार।

डाला – अनिल कुमार अग्रहरि – सोनभद्र / सोन प्रभात

डाला सोनभद्र- स्थानीय डाला पुलिस चौकी क्षेत्र से तीन अभियुक्तों को गांजा के साथ गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।

मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत डाला चौकी इंचार्ज को शुक्रवार सुबह दस बजकर पैंतालिस बजे के करीब मुखबिर से सूचना मिली की अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के रेलवे क्रासिंग पर तीन अभियुक्त गांजा बिक्री के खिराक में खड़े हैं और सूचना पाते ही डाला चौकी इंचार्ज ने मौके पर तत्काल ही पहुंच कर तीन अभियुक्त को धरदबोचा और जब तीनों की तलाशी ली गई अभियुक्तगण पहले सूरज भारती पुत्र मगरू राम निवासी सेक्टर सी ओवर ब्रिज के पास से 01 किग्रा 800 ग्राम व दुसरे. पंकज गौतम पुत्र बबलू गौतम निवासी बाड़ी डाला के पास से 01 किलो 750 ग्राम एवं तिहरे मदन तिवारी पुत्र मार्कण्डेय तिवारी निवासी सेवा सदन 01किलो 500 ग्राम नाजायज गांजा बरामद किया गया और फर्द बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु०अ०सं० 349/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट , मु० अ०सं० 350/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट मु०अ०सं० 351/21 धारा 8/20 एनडी पीएस एक्ट अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तगणो को जेल भेजा गया।

इस दौरान गिरफ्तार करने वाली टीम में डाला चौकी इंचार्ज मनोज कुमार ठाकुर हे० का० महेंद्र यादव का०आनन्द कुमार गोंड शामिल रहें।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On