November 22, 2024 9:34 PM

Menu

गांवो की बदहाली: अंधेरपुर नगरी धमधूसर राजा …

खलियारी /सोनभद्र- 

वीवीएस मौर्य- सोनप्रभात- (नगवां ब्लॉक)

अंधेरपुर नगरी धमधूसर राजा  टके सेर भाजी टके सेर खाजा यह कहावत कोई कपोल कल्पना नहीं बल्कि हकीकत को विकास खण्ड नगवां के ग्राम पंचायत पनिकप खुर्द में चरितार्थ कर रही है।विकास से जुड़े अधिकारी सोते रहे और कागज पर विकास की गाड़ी दौड़ती चली जा रही है।इस ग्राम पंचायत के प्रधान व सचिव ने मिलकर लाखों रुपये के कार्य का पता ही नही चला जबकि किसी को भनक तक नहीं लगी । इस ग्राम पंचायत में बलियारी ,बेऊवां व पनिकप खुर्द गांव हैं।

बानगी के तौर पर केवल पनिकप खूर्द गांव में कराए गए इंटरलाकिंग खड़ंजा,सीसी रोड, तालाब घाट, समरसेबल मरम्मत,सोलर लाइट मरम्मत, छठ घाट मरम्मत इत्यादि कार्यों को दिखा कर लाखों रुपये डकार लिए गए।शेष कार्य तो अभी बाकी हैं।

  • प्राप्त सूचना के आधार पर 

वर्ष 2016/17 मे इंटरलाकिंग का कार्य क्रमशः-  300000/400000/250000/300000/250000/250000/250000/250000/400000/ कुल नौ जगहों पर 2400000/रूपये दिखाया गया है।वर्ष 2018/19 मे 140000/ दिखाया गया है।वर्ष 2019/20 मे 60000/ दिखाया गया है।जबकि पनिकप खूर्द मे दो लाख का भी इंटरलाकिंग कार्य नहीं हुआ है।इस तरह से कूल 2600000/ लाख रूपये केवल इंटरलाकिंग मे खर्च हुआ।

 खड़ंजा निर्माण –

वर्ष 2016/17 मे 110000/80000/115000/70000/ चार जगहों पर 475000/ रूपये दिखाया गया है।खड़ंजा कहां पर बना है पता नहीं।

 

 सीसी रोड –

वर्ष 2018/19 मे ग्यारह जगहों पर सीसी रोड निर्माण कार्य दिखाकर 1536000/ खर्च दिखाया गया है।वर्ष 2019/20 मे छः जगहों पर सीसी रोड निर्माण दिखाकर 300000/ का खर्च कुल मिलाकर 1836000/ सीसी रोड पर खर्च।रोड कहां कहां बना है पता नहीं।

इसी तरह2019/20 मे सोलर लाइट मरम्मत कार्य में 150000/ समरसेबल मरम्मत कार्य में 300000/ छठ घाट निर्माण में 50000/ दिखाया गया है, साथ ही तालाब में घाट निर्माण 200000/ दिखाया गया है।जो सरासर गलत है।अन्य कार्यों का विवरण बाकी है।उपरोक्त कार्यों का सोशल आडिट भी होता है लेकिन समझ मे नहीं आ रहा है कि जिम्मेदार अधिकारी कैसे आडिट किए।सम्बंधित विकास विभाग के अधिकारी कभी भी इसकी जरूरत नहीं समझे कि सरकार के द्वारा दिए गए धन का सहित उपयोग हो रहा है या दुरूपयोग।इसका जिम्मेदार कौन है।इसकी निष्पक्ष जांच किसी स्वतंत्र एजेंसी से कराई जाय ताकि सत्यता जनता भी जान सके।दोषियों पर कठोर कार्यवाही की जानी चाहिए जनमानस की मांग है ।

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On