July 19, 2025 8:56 PM

Menu

गांव की प्रथम डॉक्टर और इंजीनियर लड़कियों का सम्मान ” ग्राम गौरव संस्कृति ट्रस्ट उद्घाटन समारोह में हुआ।

दुद्धी / सोनभद्र – जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोन प्रभात

सोनभद्र ग्राम गौरव संस्कृति ट्रस्ट ‘ क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन और सम्मान समारोह ” के अवसर पर गांव में पहली डाक्टर और इंजीनियर बनी लड़कियों को सम्मानित किया गया।
साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक उत्थान मंच ‘ के बैनर तले विगत तीस वर्षों से विभिन्न प्रकार के समाजोपयोगी कार्यक्रमों का आयोजन और संचालन होता रहा है। इसी मंच को ग्राम गौरव संस्कृति संस्कारी समूह ट्रस्ट ” नाम से 2023 में जिला मुख्यालय से पंजीकृत कराया गया।

ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष मुहम्मद इसहाक खान दूरदर्शन केन्द्र गवर्नमेंट मीडिया पत्रकार ने ट्रस्ट के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। ट्रस्ट का उद्घाटन समारोह के अवसर पर दुद्धी के नजदीक ग्राम दीघुल में स्थानीय बुजुर्ग, समाज सेवी, पर्यावरण संरक्षण और शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाले ग्राम वासियों को सम्मानित किया गया ।
आमंत्रित अतिथि और ग्राम वासियों ने मुहम्मद इसहाक खान द्वारा उठाए समाज उत्थान और भाईचारे की इस कदम की सराहना की और हर प्रयास में सहयोग का वादा किया।

समारोह की अध्यक्षता लखन प्रसाद अवकाश प्राप्त कानूनगो ने की।आगंतुक अतिथियों में जगदीश सिंह गुरु , मुन्नी लाल गहवां पूर्व प्रधान,रहिमुद्दीन अंसारी सदर और पूर्व प्रधान, हरिशंकर यादव ग्राम प्रभारी यादव महासभा और पूर्व प्रधान, इंजीनियर सुभाष चंद्र , विकास अग्रहरि प्रगति फाउंडेशन, संतोष दयाल म्योरपुर, राजू कुमार केसरी, अयोध्या प्रसाद यादव, भगवान दास यादव पूर्व बीडीसी, अरुण कुमार केसरी, संजय केसरी,समसुद्दीन अंसारी, सलीम अंसारी, अमन, आशीष, मनीष,श्रीमती सकीना खान,अतूफा इसहाक,ज्योति,दीपा औज खान, रेहान और आसिफ खान मौजूद रहे।
समारोह के सह आयोजक और मंच संचालन में मुहम्मद इस्तियाक उर्फ सरकार गुरु का सहयोग रहा।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On