July 1, 2025 8:20 PM

Menu

गांव के परम्परा के अनुसार अलियाटोला और चांगा में मनाई गई होली

दिनेश चौधरी/आशिष गुप्ता

सोनप्रभात

म्योरपुर विकासखण्ड के गांव अलियाटोला(कुदरी) और चांगा गांव में आज प्रशासन के सुरक्षा की बीच धूमधाम से होली मनाई गई।
अपने गांव के पुराने परम्परा के अनुसार उक्त गांवो में असल समय से कुछ दिन पहले रंगों का त्योहार होली मनाया जाता रहा है।इस वर्ष भी धूमधाम के साथ सौहार्दपूर्ण तरीके से होली का त्योहार मनाया गया। ग्रामीण शिवमंगल, रामचन्द्र, बंशराज, अमृतलाल, जीबोध, रामसुंदर समेत ग्रामप्रधान प्रतिनिधि मिथलेश जायसवाल के साथ प्रशासन के लोग भी गांव में मौजूद रहे।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On