January 21, 2025 7:11 AM

Menu

गांव के प्रधान व सचिव पर आवास योजना में पैसा लेने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप, बभनी थाना में किया प्रदर्शन।

  • म्योरपुर ब्लॉक के अहिरबुढ़वा (मनरुटोला) गांव के प्रधान व सचिव पर आवास योजना में पैसा लेने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप। 
  • मामला बभनी थाना क्षेत्र के अंतिम छोर में बसे ग्राम सभा अहिरबुढ़वा के मनरु टोला का।

उमेश कुमार- सोनप्रभात
बभनी-सोनभद्र

बभनी थाना क्षेत्र के अंतिम छोर में बसे गांव अहिरबुढ़वा के ग्रामीणों का ग्राम प्रधान और सचिव के प्रति गुस्सा फूटा।  ग्रामीणों का आरोप था कि ग्राम प्रधान ने आवास योजना का लाभ देने के नाम पर लाखों के घोटाले किये हैं।  आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने आज बभनी भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष सुधिर कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में थाना प्रभारी बभनी के पास शिकायत दर्ज कराया है।

  • लगे लाभार्थियों से पैसे लेने के आरोप – 

आवास योजना के लिए ग्राम प्रधान इंद्रदेव यादव व सचिव विजय यादव को पैसा देने का आरोप लगाने वाले ग्रामीणों में सुगमनिया देवी 5000 रुपये, विध्वंती पत्नी जीतू 10000रु0,  सुमित्रा देवी पत्नी विंध्याचल 10000 रु0, फुलवा देवी पत्नी महेंद्र 10000रु0, पवित्री पत्नी स्वर्गीय झप्पन 5000रु0, समुंद्री पत्नी स्वर्गीय चिरौंजी 5000रु0, उर्मिला देवी पत्नी रामबिलास 5000रु0, सकुन्ती देवी पत्नी जगदेव 5000रु0, चिंता देवी पत्नी नरेश 5000रु0, फूलमती पत्नी स्वर्गीय देवेंद्र 15000रु0, गुड़वंती देवी पत्नी देवनारायण 5000 रु0, दिकनी देवी पत्नी वंशरूप चेरो 6000रु0, सहित दर्जनों ग्रामीणो ने पैसे वसूली की बात को लेकर पुलिस थाना बभनी में शिकायत पत्र दिया है।

भाजयुमो अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रदर्शन कर थाना प्रभारी को लिखित तहरीर देते हुए पैसा वापस करने के साथ कार्यवाही की मांग ग्रामीणो ने किया हैं।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On