December 22, 2024 3:08 PM

Menu

गायत्री परिवार दुद्धी तहसील क्षेत्र प्रभारी बनाएं गये जितेन्द्र चन्द्रवंशी व पन्नालाल कुशवाहा को मिला ब्लॉक दुद्धी प्रमुख का दायित्व।

दुद्धी/ जितेन्द्र चन्द्रवंशी/सोनप्रभात

-दुद्धी सोनभद्र शांतिकुंज हरिद्वार के निर्देशन में होटल ग्रीन स्टार दुद्धी में गायत्री परिवार की बैठक गायत्री महामंत्र के उच्चारण के बीच 21वीं सदी उज्जवल भविष्य, हम बदलेंगे युग बदलेगा की परिकल्पना के साथ गायत्री परिवार जनपद सोनभद्र के जिला संयोजक श्री राजकुमार तरुण जी,ट्रस्टी अरविंद कुमार, आनंद शंकर गुप्ता, गोविन्द प्रसाद,डॉक्टर हर्षवर्धन प्रजापति,प्रदीप कुमार गुप्ता प्रमुख जनों के मार्गदर्शन में गायत्री परिवार सृजनकर्ता गुरुदेव वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी व वंदनीय माता भगवती शर्मा जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए होटल ग्रीन स्टार दुद्धी में तहसील स्तरीय विभिन्न क्षेत्रों से पधारे गायत्री परिवार प्रज्ञा मंडल की उपस्थिति में गायत्री परिवार तहसील प्रमुख का दायित्व जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी को संकल्पों के बीच प्रदान कराया गया l वहीं दुद्धी विकासखंड का प्रमुख पन्ना लाल कुशवाहा को संकल्पों को बीच दायित्व सौंपी गई l 1 सप्ताह के अंदर ब्लॉक एवं तहसील स्तर की कमेटी गठित जल्द की जाएगी l जिला संयोजक राजकुमार तरुण जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि शांतिकुंज हरिद्वार के निर्देशन में हम सभी को कार्य करना है और घर-घर गायत्री महामंत्र पहुंचना है l डॉक्टर हर्षवर्धन प्रजापति द्वारा उद्बोधन में कहां गया की गुरुदेव के साहित्य की उपलब्धता कर प्रसार किया जाएगा l जिले से पधारे अरविंद कुमार सिंह द्वारा गायत्री परिवार के सभी भाइयों को अनुशासन,संयम, सदभाव एवं शांतिकुंज के बताएं मार्गो पर चलने का संकल्प दिलाया l उदय लाल मौर्य ने गायत्री महामंत्र पर प्रकाश डाला l बैठक का प्रारंभ दीप जलन एवं गायत्री प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रारंभ किया गया l इस मौके पर हुलास प्रसाद यादव,, महेशानंद सिंह भाई,रामदास कुशवाह, रामेश्वर प्रसाद राय, शिवकुमार,पन्नालाल कुशवाहा,नंदलाल अग्रहरि एडवोकेट,उमाशंकर प्रजापति, रामाधार चौबे, रवि प्रकाश, जानकी शरण लव -कुश प्रसाद,गिरवर सिंह, महेंद्र नाथ, उमेश कुमार जयसवाल, रामनाथ, जीवन राम चंद्रवंशी, भगवान दास, शिव पलटन, आदि दर्जनों गायत्री परिवार के जन उपस्थित रहे l संचालन शिव शंकर कुशवाहा द्वारा किया गया lबैठक का समापन गायत्री मंत्र के शांति पाठ से हुआ l

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On