November 22, 2024 11:51 PM

Menu

गायत्री परिवार ने होलिका दहन में नशा को दहन करने हेतु किया लोगों को प्रेरित, नशामुक्ति के लिए चलाया जागरूकता अभियान।

विंढमगंज – सोनभद्र / पप्पू यादव- जितेंद्र चन्द्रवंशी- सोनप्रभात

विंढमगंज, सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत मां वैष्णो धर्मशाला के समीप मूडिसेमर मार्ग पर आज देर शाम अखिल विश्व गायत्री परिवार के परिजनों के द्वारा होलिका दहन के पावन पर्व पर समाज में फैल रही नशा के कारण बुराइयां को लेकर नशा के प्रतीकात्मक चीजों को आग के हवाले करके नशा से अपने आप को, समाज को मुक्त करने के लिए संकल्प दिलाया गया।

मौके पर मौजूद गायत्री परिवार के परिजन शिव शंकर कुशवाहा ने मौजूद दर्जनों लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज जिस तेजी से समाज में नशा का प्रचलन बढ़ रहा है।  जिसके कारण समाज में आपसी परस्पर सहयोग की भावना भी दूर होती जा रही है, लोग नशा के चपेट में आकर के छोटे बड़े का सम्मान अपने अंदर की बुराइयां को सब भूल गए हैं।  आज का नौजवान व युवा पीढ़ी इतना तेजी से नशे की गिरफ्त में फंसते जा रहे हैं, कि समय के पहले ही काल के गाल में समा जा रहे हैं। कभी ग्रामीण इलाकों के लोग पेपर व टीवी के माध्यम से यह सुना व जाना करते थे कि शहर में रहने वाले आदमी को गंभीर बीमारी नशा के सेवन करने से हो गया,जिससे उसकी मौत हो गई।  परंतु आज का जो समय चल रहा है, ग्रामीण स्तर पर युवाओं में शराब बीड़ी पान गुटखा की नशा हावी होते जा रहे हैं।  जिसके कारण आपसी परस्पर सहयोग लोग भूलते जा रहे हैं, इसलिए आज इस होलिका दहन के पावन पर्व पर हम बुराई पर अच्छाई की जीत के लिए इस बुराई रूपी नशा को आग के हवाले करके आज यह संकल्प लेते हैं, कि आज से हम खुद नशे का सेवन नहीं करेंगे तथा अपने दोस्त संगीसाथी घर परिवार व समाज में भी इस बात के लिए प्रेरित करेंगे कि नशा बहुत ही खराब चीज है।

नशे के सेवन करने से घरेलू विवाद आपसी विवाद की स्थितियां उत्पन्न हो जाती है, इसलिए हम सभी लोग आज से ही नशा नहीं करने के लिए पूर्णरूपेण संकल्पित हो रहे हैं, इस मौके पर आयुष राज,मृत्युंजय,पीयूष मौर्या, अर्चना, प्रिया कुमारी,अनुप्रिया कुमारी, शिव कुमार सिंह,सोमनाथ सिंह,रघु सिंह, पीके विश्वास,दीपक गुप्ता सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On