विंध्यनगर / सिंगरौली – सुरेश गुप्त ग्वालियरी – सोन प्रभात
सिंगरौली / गीतांजली हाई स्कूल सासन, जिला सिंगरौली में 5 दिसंबर 2022 को भव्य कवि सम्मेलन संपन्न हुआ। तदाशय की जानकारी गीतांजलि हाई स्कूल सासन के प्राचार्य श्री के. पी. शाह ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी।
कवि सम्मेलन एक बजे दिन से प्रारंभ होकर अनवरत सायं पांच बजे तक चलता रहा। उक्त कवि सम्मेलन में मुख्य अतिथि श्री लाले प्रसाद शाह, सरपंच, टूसा खांड, विशिष्ट अतिथि श्री संदीप शाह, सदस्य, जिला पंचायत सिंगरौली रहे तथा अध्यक्षता वरिष्ठ कवि श्री सुरेश मिश्र “गौतम” जी ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत अभ्यागत अतिथियों एवम कवियों द्वारा वाग्देवी मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवम दीप प्रज्वलन के साथ हुई, मंत्रोच्चार से विद्यालय की छात्राओं ने जबरदस्त कशिश उत्पन्न कर दिया। तदुपरांत विद्यालय की छात्राओं ने शानदार स्वागत गीत प्रस्तुत किया और अतिथियों एवम कवियों का माल्यार्पण से स्वागत छात्र छात्राओं से कराते हुए प्राचार्य श्री के. पी. शाह ने स्वागत उद्बोधन किया।
फलत: कवि श्रीकमल शुक्ल “अज्ञान” ने संचालन की बागडोर संभालते हुए कवियत्री शालिनी श्रीवास्तव को सरस्वती वंदना हेतु आमंत्रित किया, कवियत्री ने सुमधुर लय में वाणी वंदना प्रस्तुत करके कार्यक्रम हेतु जबरदस्त शमां बांध दिया। युवा कवि संजीव पाठक “सौम्य” ने अपनी अप्रतिम गजल एवम कविताओं की उत्कृष्टता से उपस्थित जनमानस को गुदगुदाने का पुरजोर प्रयास किया। श्री एस. पी. शाह एवम के. पी. सोनी ने प्रविंदु दुबे “चंचल” के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में क्रमशः अद्वितीय दोहे एवम मंत्र मुग्धकारी गीतों से श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया, इसके अलावा अन्य कई श्रेष्ठ रचनाएं परोसी गईं। कवि प्रविंदु दुबे “चंचल” ने जन्म दिन पर उपस्थित कवियों एवम अतिथियों से प्राप्त शुभकामनाओं पर तहे दिल से आभार ज्ञापित करते हुए सामयिक संदर्भों पर यथार्थ भाव सौंदर्य बोध से युक्त बेहतरीन हास्य व्यंग्य कविता सुनाकर श्रोताओं को खूब हंसाते हुए वाहवाही बटोरी। डॉक्टर प्रदीप द्विवेदी ने अपने छंदों के माध्यम से सबको उत्कृष्ट काव्य गंगा में अवगाहन कराया। कवियत्री शालिनी श्रीवास्तव ने श्रृंगार रस के गीतों को बेहतरीन लय में सुनाकर जादुई करिश्मा बिखेर दिया। श्रीकमल शुक्ल “अज्ञान” ने अपनी हास्य व्यंग्य रचनाओं से श्रोताओं का ध्यान आकृष्ट किया। अध्यक्ष की आसंदी पर विराजमान वरिष्ठ कवि श्री सुरेश मिश्र “गौतम” जी ने एक से बढ़कर एक सार्थक रचनाएं प्रस्तुत कर अनुरंजन आनंद की अनुभूति से अभिसिक्त किया। इसके बाद मुख्य अतिथि श्री लाले प्रसाद शाह एवम विशिष्ट अतिथि श्री संदीप शाह जी ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए सानिध्य का संबल प्रदान करने की अभिलाषा जताई। विद्यालय की कुछ छात्राओं ने भी अपनी प्रतिभा को अभिव्यक्ति देते हुए स्नेहाशीष को प्राप्त करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।
अंत में प्राचार्य श्री के. पी. शाह के आभार प्रदर्शन के साथ कवि सम्मेलन का समापन हुआ। कवि सम्मेलन में विद्यालय के छात्र छात्राओं, शिक्षकों के अलावा ग्रामीण संभ्रांत जन एवम रिलायंस कंपनी के अधिकारी कर्मचारी भारी तादात में उपस्थित रहे।
info@sonprabhat.live