January 21, 2025 9:38 AM

Menu

गुजरात से कमा कर घर लौटे रहे युवक की अज्ञात युवकों ने की पिटाई।

जितेंद्र  चन्द्रवंशी

सोनप्रभात

दुद्धी।स्थानीय क़स्बा स्थित अमवार बस स्टैंड के पास गुजरात से कमाकर अपने घर को लौट रहे एक युवक की कुछ युवकों ने किसी बात को लेकर पिटाई कर दी और कुछ रुपये भी छीनकर फरार हो गए।सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
अमवार थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोरची गांव के नाचनटाड निवासी बसंत राम 24 पुत्र रामबली गुजरात के एक प्राइवेट कंपनी में काम करने जनवरी महीने में गया था जो काम कर 3 दिन पहले गुजरात से ट्रेन द्वारा जबलपुर होते हुए चोपन स्टेशन सोनभद्र आया था और आज दोपहर 3:00 बजे चोपन से दुद्धी के लिए बस से आया और लगभग 6:00 बजे अमवार बस स्टैंड के पास अपने घर को जाने हेतु पान गुटखा खा पेशाब करने अंधेरे में गया था कि पहले से घात लगाए कुछ चोर उच्चकों ने अंधेरे में मारपीट कर उससे कुछ रकम छीन कर फरार हो वहां पर उपस्थित लोगों ने जब शोर सुन मौके पर जब तक पहुँचते तब तक सभी फरार हो गये। पीड़ित युवक शराब के नशे में धुत है इसलिए यह पता नहीं चल पा रहा कि वास्तव में उससे कितने रुपये छीने गए है।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On