November 23, 2024 6:25 AM

Menu

गुरमुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 50 लोग की हुई कोरोना जांच

डाला- सोनभद्र 

संवाददाता अनिल कुमार अग्रहरि- सोनप्रभात

डाला । गुरमुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी कोविड-19 कि जाच आज गुरुवार से शुरु हो गया है। जिससे कई लोगो कि कोविड जाच मे सभी महिला पुरुष कि रिपोर्ट निगेटिव पाए गये । सोनभद्र जिले मे करोना के बढते संक्रमण से जहा आकडा 3 सौ के पार हो गया। वही स्वास्थ विभाग कोरोना के बढते रफ्तार कि रोकथाम व संक्रमितो कि पहचान को लेकर सभी सामुदायिक केन्द्रो से लेकर क्षेत्रों पर कोविड कि जाच का दायरा भी बढा दिया है। वही गुरमुरा प्राथमीक स्वस्थ केन्द्र पर भी आज से करोना संक्रमण कि जाच शुरु हो गया है।

जिसमे 50 लोगो के कोविड -19 जाच मे सभी कि रिपोर्ट निगेटिव बताया गयी।जाच कर रहे स्वास्थ कर्मीयो मे सतेन्द्र सिह ने बताया कि स्वास्थ केन्द्र पर कोविड-19AG किट के माध्यम से जाच हो रही है जिससे पन्द्रह मिनट मे हि जाच रिपोर्ट आ जाती है। यहा जाच मे सिम्टम्स के लक्षण पाए जाने पर जाच आगे भेजी जाएगी।प्राथमिक स्थास्थ केन्द्रों पर कोविड कि जाच शुरु होना लोगो द्वारा अच्छी पहल बताइ जा रही है। वही स्वास्थ कोविड की जाच को लेकर आशा ANM के माध्यमो से जाच को लेकर संक्रमीत संदिग्धो कि पहचान के लिए क्षेत्रों में प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है।

 

स्वास्थ केन्द्र पर कर्मियो मे फर्मासिस्ट सत्येन्द्र सिह,लैब टेक्निशियन प्रितेश ,लैब सहायक विपिन विहारी,पशुपतिनाथ उपाध्याय,स्टाफ नर्स सरोज,एनम हेमलता,किरन लता,शशीकला, आदि लोग कार्य में लगे रहे ।

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On