March 14, 2025 3:39 AM

Menu

गुरमूरा स्टेशन बारिश की वजह से हुई बाधित,राहगीरों को हो रही परेशानियां

अनिल अग्रहरि -डाला, सोनभद्र (सोनप्रभात)

 

 

 

डाला सोनभद्र- बीते कुछ दिनों से हो रही मानसूनी बारिश का असर शनिवार को गुरमुरा रेलवे स्टेशन से चोपन मार्ग पर गुरमुरा नाला निकलता है । जो केवल नाला का नाम ही है । जबकि यह सड़क पनारी ग्रामपंचायत को जोड़ता है गुरमुरा रेलवे स्टेशन से लगभग 800 मीटर चोपन मार्ग पर ब्रिज नम्बर 327 जहां बन रहे ब्रिज के पिलर के वास । बने सड़क से दिन भर में सैकड़ो बाइक सवार व टेम्पू ,ब्लोरो आदि के साथ ग्रामीण गुजरते रहते है । जिन्हें जल जमाव से भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गुरमुरा स्टेशन से चोपन की तरफ लगभग 800 मीटर की दूरी पर पल नम्बर 327 के पास रेलवे के दोहरीकरण के लिए नए पिलर का निर्माण कराजा जा रहा है। जिसके नीचे जल जमाव के रूप में सड़क पानी से भरा पड़ा है । सड़क पर बिना बारिश हुई लगभग 2 फिट पानी बह रहा है जिससे ग्रामीणों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । जैसे ही बारिश हो जाती है कमर भर बरसाती पानी बहने लगता है। जिससे आवागमन पूरी तरह से बाधित हो जाता है । करोड़ो रुपये खर्च के बावजूद ग्रामीणों को राहत नहीं मिली। पानी ज्यादा रहने की वजह से पनारी ग्रामपंचायत के टोला जुड़वानी, कैमभापान , कुम्हियां के लगभग 200 से ज्यादा घरों की आवादी के लोगों का मात्र यही एक रास्ता है। लोगो का गुजरना मुश्किल हो गया है। ऐसे में बाइक सवार व पैदल ग्रामीण लगभग 25 से 30 फिट ऊची रेलवे लाइन को दूर जाकर पार किया जाता है । जहाँ बाइक व , साइकिल सवार लोग असुरक्षित तरीके से रेलवे लाइन पार कर रहे हैं। एेसे में कभी भी रेल दुर्घटना हो सकती है। इस मुद्दे पर रेलवे के स्थानीय अफसरों का जरा भी ध्यान नहीं जा रहा है। पानी की निकासी बड़ी समस्या बन गई। पूरी बरसात वैकल्पिक रास्ते का सहारा ले रहे हैं ग्रामीण । रात होते ही रेलवे लाइन पार करना ग्रामीणों के लिए खतरे को बुलाने के बराबर हो गया है। कैम्हापान निवासी लक्षण ने बताया कि जहां से पानी का निकास है वहां से लगभग 3 फिट गहरी व 4 फिट चौड़ी पोकलेन मशीन द्वारा मिट्टी हटा दिया जाता तो हमलोगों का आवागंमन बाधित नही होता। इस सम्बंध में डीआरएम ए के मिश्रा धनबाद ने बताया कि मैं इसे जल्द करवाता हूँ।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On