उमेश कुमार -बभनी, सोनभद्र (सोनप्रभात)
बभनी। थाना क्षेत्र के बभनी पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में पुलिस के द्वारा छापेमारी की चर्चा चल रही थी,वही लोगों का कहना था गेस्ट हाउस में कुछ लड़कियों की तलाश में पुलिस ने छापेमारी किया और साथ में जिले के कुछ भाजपा नेताओ की मौजूदगी की भी चर्चाएं थी।परन्तु अब तक मामले को लेकर किसी बात की ठोस जानकारी उपलब्ध नहीं हो सकी। जब जानकारी के बावत भाजपा नेता दीपक सिंह गोंड़ राष्ट्रीय मंत्री अनुसुचित मोर्चा से संपर्क कर जानकारी ली गई तो उन्होंने तो बताया कि मैं अपने मंडल अध्यक्ष दुद्धी मनोज सिंह (बबलू) के पिताजी के अंत्योष्टि के लिए काशी से वापस बभनी आया तो देखा कि गेस्ट हाउस के सामने काफी संख्या में पुलिस के लोग मौजूद रहे और मुझे अंदर जाने की अनुमति नहीं दिए बोले कि हम अंदर की जांच कर आ रहे हैं तब आप जाइएगा।जब इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अजय सिंह से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि हमें पता चला कि अमवार की कोई लड़की इकदिरी गांव में भगी है मैं वहां गया तो मुझे लोकेशन के आधार पर जानकारी मिली कि वह युवती गेस्ट हाउस परिसर के आसपास ही मौजूद हैं लेकिन जांच के दौरान हमे वहां से कुछ भी नही मिला है।