- प्रज्ञा मण्डल विंढमगंज , दुद्धी, मिठीनिया व सागोबांध में हुआ भव्य यज्ञ , हवन – पूजन व संस्कार का कार्यक्रम।
दुद्धी / सोनभद्र – जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा भव्य यज्ञ हवन पूजन एवं संस्कार का कार्यक्रम प्रज्ञा मंडल विंढमगंज , मिठनिया , सागोबांध व प्रज्ञामंडल दुद्धी में आस्था और उल्लास के बीच परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य एवं वंदनीय माता भगवती शर्मा के सूक्ष्म संरक्षण में आलस्य,अपव्यय , प्रमाद , अवसाद के असुरो से दूर श्रम , निष्ठा , कर्म – परायणता, उत्साह , स्फूर्ति , सजगता एवम विनम्रता को अंतःकरण में धारण किए हुए ।
रविवार को कल्याण मंडप पर अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रज्ञा मंडल विंढमगंज के तत्वाधान में गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं मुंडन संस्कार एवं विद्यारंभ संस्कार नगवा से आए व्यास पीठ पर बैठे शिव कुमार एवं विजय कुमार के द्वारा संपन्न कराया गया एवं साथ ही 500 फलदार एवं इमरती पौधों का भी वितरण कर वृक्षारोपण व संरक्षण के लिए संकल्पित कराया गया। जिसमें आम ,नींबू ,कटहल, अमरूद ,अनार , एवं सागौन आदि रहा कार्यक्रम के बाद भव्य भंडारे का भी आयोजन किया गया था जिसमें लोगों ने भोजन प्रसाद भी ग्रहण किया कार्यक्रम के मुख्य आयोजक श्री हुलास राम यादव एवं रामदास कुशवाह जी के देखरेख में सब कुशल संपन्न हुआ।
जिसमें प्रज्ञा मंडल के सदस्य भी उपस्थित रहे साथ ही राजेश केसरी , डॉ रूप नारायण गुप्ता, दीपक गुप्त, राम जन्म गुरुजी ,फूलचंद यादव ,शिवकुमार सिंह, ओम प्रकाश यादव, प्रेमचंद कुशवाहा, डॉ अखिलेश कुशवाहा संतोष यादव,प्रभात कुमार, अनुराग रहें, वहीं अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रज्ञा मण्डल दुद्धी के तत्वाधान में आयोजित गायत्री परिवार तहसील प्रभारी जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी की मौजूदगी में यज्ञ हवन पूजन का कार्यक्रम प्राचीन शिवाजी तालाब स्थित शिव मन्दिर पर व्यास पीठ पर शिव शंकर जायसवाल एवं भगवान दास द्वारा मुख्य जजमान प्रज्ञा मंडल प्रमुख जीवन राम चन्द्रवंशी व अर्धांगिनी ज्योति देवी द्वारा पूजन किया गया।
संगीतमयि यज्ञ हवन, पूजन व कलश स्थापना डफली के धुन पर भक्ति भजन गीतों द्वारा शंख ध्वनि के बीच आस्था के साथ गुरु पूर्णिमा का पवन पर मनाया गया । इस पावन पल के साक्षी सुरेंद्र कुमार अग्रहरी , गीता देवी, अनीता देवी , श्रेया कुमारी,प्रगति कुमारी ,तारा देवी ,रूपा , आयुष , लाडो उपस्थि रहे। इस प्रकार प्रज्ञा मंडल मिठनिया में शिव शंकर कुशवाहा , प्रज्ञामण्डल सागोबांध में डाक्टर रामनाथ प्रजापति आदि द्वारा शानदार यज्ञ हवन पूजन संस्कार आदि के बीच गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर कार्यक्रम सकुशल संपादित कराया गया ।
Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra, Uttar Pradesh, and beyond. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.
The specified slider is trashed.