दुद्धी/जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी/सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र। कोतवाली पुलिस ने गत दिनों दिनदहाड़े गुलाल झरिया भट्ठी मोड़ चौराहे पर जेसीबी से पिकअप पर जानलेवा हमला करते हुए पिकअप को लगभग 10 फीट गहरी खाई में धकेल दिया था जिससे कई पलटी खाकर पिकअप सवार किसी प्रकार जान बचाकर भागा था , जानलेवा हमला करने का आरोपी युवक को आज दुद्धी तालाब के पास से पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कोतवाली के प्रभारी नागेश कुमार सिंह ने बताया कि 26 जुलाई सत्यनारायण पुत्र नानदेव निवासी सागोबांध ने तहरीर दिया था। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 307 427 506 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी विनोद कुमार गुप्ता पुत्र चंद्रिका निवासी सागोबांध थाना बभनी को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना अध्यक्ष नागेश कुमार सिंह, उपनिरीक्षक तेज बहादुर राय, कांस्टेबल आदित्य कुमार , पीआरडी राकेश कुमार टीम में मौजूद रहे l