April 19, 2025 2:48 AM

Menu

गैंगमेन पर धारदार हथियार से प्रहार ,बाल बाल बचा।

  • जितेंद्र चन्द्रवंशी

सोनप्रभात

दुद्धी। रविवार की रात्रि साढ़े 10 बजे कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत झारो ख़ास स्टेशन पर कार्यरत एक गैंगमेन से किसी बात को लेकर एक ग्रामीण युवक ने धारदार हथियार से प्रहार कर दिया जिससे गैंगमेन बाल बाल बच गया।यह सब देख अन्य साथी जब तक बचाने को दौड़े आरोपी युवक फरार हो गया।अन्य साथियों की मदद से गांव में ही एक क्लिनिक में गैंगमेन का उपचार कराया गया।सूचना पर डायल 112 पुलिस जैसे ही पहुँची पुलिसकर्मियों को घटना को अवगत कराया गया वहीं 1 घंटे के उपरांत चोपन से आरपीएफ के जवान भी वाहन से झारो खास पहुँचे और घटना की जानकारी ली।आरोपी युवक अभी पकड़ से बाहर है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार झारो ख़ास स्टेशन पर कार्यरत गैंगमेन राजेन्द्र अपने आवास के पास कुछ लोगों के साथ बैठा हुआ था कि किसी बात को लेकर उसकी राजकुमार नामक युवक से कहा सुनी हो गई जिससे राजकुमार ने धारदार किसी वस्तु से प्रहार कर दिया।जिससे राजेन्द्र चीख पड़ा इतने में लोग जैसे ही उसकी तरफ दौड़े आरोपी ग्रामीण युवक फरार हो गया।दुद्धी रेलवे स्टेशन के अधीक्षक अरुण पांडेय ने बताया कि घटना की जानकारी सुबह हुई है आरपीएफ के जवान आये थे।उधर प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें इस बावत कोई सूचना नहीं मिली है।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On