January 21, 2025 2:23 AM

Menu

गैंगस्टर एक्ट के तहत कोन पुलिस ने तीन व्यक्तियों की 12.10 लाख की संपत्ति की कुर्क

Sonbhadra News /Report: Digital Desk

सोनभद्र : जनपद सोनभद्र में अपराध और अवैध संपत्ति के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोन पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में तीन व्यक्तियों की कुल 12 लाख 10 हजार रुपये की चल संपत्ति कुर्क की गई।

तीन व्यक्तियों की संपत्ति कुर्क

थाना कोन पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत तीन व्यक्तियों की अवैध रूप से अर्जित संपत्ति को जब्त किया। कुर्क की गई संपत्तियों का विवरण इस प्रकार है:

  1. उमेश राजभर (निवासी कोईलार, थाना कपसेठी, वाराणसी) – एक टाटा मैजिक (UP65HT6031), अनुमानित कीमत 2.60 लाख रुपये
  2. रविन्द्र उर्फ रविशंकर पाल (निवासी दादूपुर धौकलगंज, थाना कपसेठी, वाराणसी) – एक महिन्द्रा सुप्रो मिनी ट्रक (UP65JT1604), अनुमानित कीमत 3 लाख रुपये
  3. नागेन्द्र पाल (निवासी हरदोपट्टी, थाना चौरी, भदोही) – एक टाटा मैजिक (UP65AT5503), अनुमानित कीमत 6.50 लाख रुपये

गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई

इन व्यक्तियों पर मु.अ.सं. 110/2024 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम एवं 11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत पहले से ही मामले दर्ज थे। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि इन लोगों ने अपराध के जरिए अवैध संपत्ति अर्जित की थी। इस आधार पर जिलाधिकारी सोनभद्र के आदेशानुसार थाना कोन पुलिस ने नियमानुसार संपत्तियों को कुर्क किया।

अपराध पर सख्त नियंत्रण जारी

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने कहा कि जनपद में अपराध और अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। गैंगस्टर एक्ट के तहत अवैध रूप से अर्जित संपत्तियों को जब्त करने की यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी, जिससे अपराध पर प्रभावी नियंत्रण लगाया जा सके।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On