August 2, 2025 10:50 PM

Menu

गैंगेस्टर एक्ट में कुर्क हुई राकेश पाठक की दो वाहनें, ट्रैक्टर व मोटरसाइकिल की कीमत 3.75 लाख रुपये।

सोनप्रभात डिजिटल डेस्क, डाला – अनिल अग्रहरि सोनभद्र

सोनभद्र जिले में चलाए जा रहे सम्पत्ति जब्तीकरण अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी नगर डॉ. चारू द्विवेदी के मार्गदर्शन में गैंगेस्टर एक्ट के तहत एक आरोपी की दो गाड़ियों को कुर्क किया गया है।

क्या है पूरा मामला?

थाना रॉबर्ट्सगंज में धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट के अंतर्गत पंजीकृत मुकदमा संख्या 335/2025 में नामजद आरोपी राकेश पाठक पुत्र स्व. रामहित पाठक, निवासी — डाला, पंजाब नेशनल बैंक के सामने गली, थाना चोपन को आपराधिक गतिविधियों से अर्जित संपत्तियों की जांच में दोषी पाया गया।

पुलिस की गहन जांच के दौरान राकेश पाठक के नाम पर दर्ज दो वाहन —

  1. ट्रैक्टर (वाहन संख्या UP64AH5535)
  2. मोटरसाइकिल (वाहन संख्या UP64BA3368)

— सामने आए, जिन्हें उसने आपराधिक गतिविधियों से अर्जित किया था।

मूल्यांकन में सामने आई संपत्ति की कीमत

संभागीय परिवहन अधिकारी द्वारा संपत्तियों का मूल्यांकन कराया गया, जिसमें पाया गया कि –

  • ट्रैक्टर की निर्धारित कीमत: ₹2,70,000
  • वर्तमान बाजार कीमत: ₹3,00,000
  • मोटरसाइकिल की निर्धारित कीमत: ₹65,000
  • वर्तमान बाजार कीमत: ₹75,000

इस प्रकार आरोपी राकेश पाठक द्वारा अपराध से अर्जित कुल चल संपत्ति की कीमत लगभग ₹3,75,000 आँकी गई।

प्रशासन ने जारी किया कुर्की आदेश

सम्पूर्ण जांच व दस्तावेजी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने गिरोहबंद समाज क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 की धारा 14(1) के तहत रिपोर्ट जिलाधिकारी सोनभद्र को प्रस्तुत की।
जिसके क्रम में जिलाधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट सोनभद्र ने उक्त दोनों वाहनों को कुर्क करने का आदेश जारी किया।

जब्तीकरण टीम की भूमिका

कुर्की की कार्रवाई को सफलतापूर्वक अंजाम देने वाली टीम में शामिल रहे –

  • प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया
  • कांस्टेबल नागेंद्र सिंह यादव
  • कांस्टेबल राजू

टीम ने नियमानुसार प्रक्रिया का पालन करते हुए उक्त दोनों वाहनों को कुर्क कर लिया है।


पुलिस की सख्ती, अपराधियों में खौफ

इस कार्रवाई से स्पष्ट है कि सोनभद्र पुलिस अब अपराधियों की आर्थिक कमर तोड़ने की दिशा में पूरी तरह सक्रिय हो चुकी है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून का भय और अपराधियों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है।

🔷 समाचार संवाददाता: अनिल कुमार अग्रहरि
🔷 स्रोत: थाना चोपन व रॉबर्ट्सगंज पुलिस, सोनभद्र

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On