November 22, 2024 7:23 AM

Menu

गैस की घटतौली: उपभोक्ताओं के साथ भाजयुमों अध्यक्ष ने किया प्रदर्शन,आरोपियों पर कार्यवाही की मांग।

  • मामला बभनी थाना क्षेत्र में स्थित इंडेन गैस एजेंसी का , सिलेंडर घटतौली को लेकर प्रदर्शन।

उमेश कुमार , सोनप्रभात –  बभनी, सोनभद्र

बभनी थाना क्षेत्र अंतर्गत इंडियन पेट्रोल पंप के समीप स्थित इंडेन गैस एजेंसी में आज उपभोक्ताओं ने गैस सिलेंडर में तीन से चार किलों तक गैस कम होने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया गया।जिसके बाद नाराज उपभोक्ताओं ने मामले की सूचना भाजयुमों मण्डल अध्यक्ष सुधिर कुमार पाण्डेय व भाजयुमो उपाध्यक्ष सुरेश कुमार विश्वकर्मा को दिया। जहाँ मौके पर सुधिर पाण्डेय व उपाध्यक्ष सुरेश ने पहुंचकर इंडेन गैस एजेंसी बभनी से मिले सिलेंडर की नापतौल कराया जिसमें प्रत्येक उपभोक्ताओं को मिले गैस सिलेंडर में तीन से पांच किलो तक वजन कम पाया गया।

जिसके बाद गैस एजेंसी में मिल रहे सिलेंडर में घटतौली को लेकर नाराजगी जाहिर कर विरोध प्रदर्शन किया गया।इस दौरान भाजयुमों मण्डल अध्यक्ष सुधिर पाण्डेय, उपाध्यक्ष सुरेश विश्वकर्मा, महेंद्र कुमार,राजू , राकेश, बबलू, मोहन, कयूम, राजेश, मैनेजर सहित दर्जनों लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर नाराजगी व्यक्त किया।

जब इससे जुड़े गैस की घटतौली को लेकर जब गैस एजेंसी में कार्यरत कर्मचारी धर्मजीत से गैस सिलेंडर कम होने की जानकारी लिया गया जिसमे उन्होंने बताया गया कि गैस सिलेंडर में घटतौली की शिकायत बिल्कुल सत्य है, कुछ सिलेंडर में गड़बड़ी के वजह से उपभोक्ताओं का गैस का वजन कम है।वही कुछ गैस उपभोक्ताओं ने बताया कि गैस में घटतौली को लेकर जब बात की जाती है, तब ज्यादातर उपभोक्ताओ की शिकायतें निर्धारित समय में निस्तारण के जगह दिन, प्रतिदिन उपभोक्ताओं को चक्कर काटने को एजेंसी संचालकों द्वारा मजबूर कर दिया जाता है।

वही इण्डेन गैस एजेंसी बभनी के लगभग सैकड़ो उपभोक्ताओं का गैस कनेक्शन सरेंडर होने के चलते उन्हें गैस सिलेंडर भी नही मिल पा रहा है, जिससे वह प्रतिदिन एजेंसी का चक्कर लगाने को विवश है लेकिन सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा अभी तक इस मामले को संज्ञान में लेकर कोई ठोस कदम नही उठाए जाने पर ग्रामीणों ने नाराजगी व्यक्त किया।

भाजयुमों मण्डल अध्यक्ष सुधिर पाण्डेय ने कहा कि इस प्रकार से गरीबो का शोषण करने वाले कर्मचारियों को कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा उनके ऊपर ठोस कार्यवाही कराई जाएगी।वही ग्रामीणों ने उच्चधिकारियों का जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए कार्यवाही की मांग किए हैं।

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On