November 22, 2024 7:23 PM

Menu

ग्रामीणों ने ठेकेदार पर सड़ी मछ्ली बेचने का लगाया आरोप।

  • ठेकेदार द्वारा सोसल डिस्टेंस की उड़ाई जा रही धज्जियां नही हो रहा पालन।

सोनभद्र / बभनी- सोनप्रभात।-

उमेश कुमार 

बभनी| विकासखंड म्योरपुर के ग्राम पंचायत नधिरा में ग्राम सभा अंतर्गत सेमरखाणी तालाब के पास भीड़ लगाकर सड़ी मछली बेचने का आरोप ग्राम पंचायत नधिरा के निवासी गोविंदा पुत्र चमरू ने लगाया है। जिसने बताया कि कल ठेकेदार द्वारा बांध में मछली मारा गया था, जो आज सुबह हम लोगो को एक सौ पचास रुपए के दर से पता उपरोक्त निवासी हरदेव के द्वारा बेचने पर लिया गया था। स्थानीय ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ठेकेदार द्वारा लॉकडाउन व धारा 144 के उल्लंघन सरेआम किया जा रहा है। जिसके सूचना पर सोनप्रभात के संवाददाता उमेश कुमार द्वारा ठेकेदार से कुछ सवाल जानने को गए।और कहा कि इतने लोगो की भीड़ इकट्ठा करके आप कैसे मछली मार रहे हो, इतनी भीड़ इकट्ठा करके क्यो रखे हो,?क्या आपको शासन प्रशासन से कोई डर नही है?तो वह कहने लगा तुमसे ज्यादा जानकारी मुझे है मैं बहुत दिनों से यह धंधा करते आ रहा हूँ।

आपको बता दें कि हाल में ही भाजयुमों बभनी के मण्डल अध्यक्ष सुधीर पाण्डेय जी के द्वारा ठीकेदार को निर्देशित किया गया था, कि तुम्हें मछली निकालकर एक-एक करके बिना भीड़ लगाए बेचना है,लेकिन नियम का पालन ठेकेदार द्वारा नहीं हुआ और भीड़ के रूप में ग्राहक इकट्ठा करके बिना किसी खौफ के ठेकेदार मछली बेचता रहा। जिससे लोगों के बीच संक्रमण फैलने का खतरा बना हैं।
जिस पर प्रशासन को संज्ञान लेकर ऐसे लोगों पर कठोर कार्यवाही करने की आवश्यकता है।

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On