पप्पू यादव-विंढमगंज,सोनभद्र(सोनप्रभात)

विंढमगंज/दुद्धी,सोनभद्र| ग्राम पंचायत अधिकारी राघवेंद्र सिंह को डीपीआरओ विशाल सिंह ने दुद्धी ब्लॉक में रिक्त पड़े एडीओ पंचायत के पद पर अग्रिम आदेश तक प्रभारी एडीओ पंचायत नियुक्त किया है , अग्रिम आदेश अथवा पूर्णकालिक सहायक विकास अधिकारी पंचायत के नियुक्ति होने तक पंचायत के कार्यभार देखने के लिए इन्हें अधिकृत किया गया है| ब्लॉक कर्मियों की माने तो ग्राम पंचायत अधिकारी राघवेंद्र सिंह को एडीओ पंचायत का प्रभार मिलने पर अब विकास कार्यों को गति मिलेगी|

Sonbhadra News Desk, a leading Hindi news platform dedicated to delivering accurate, timely, and insightful coverage of Sonbhadra and Uttar Pradesh. With a deep commitment to ethical journalism. Follow us for Sonbhadra News Today. Son Prabhat LIVE

