March 13, 2025 5:30 AM

Menu

ग्राम पंचायत डूमर डीहा में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

  • बैठक में 9 थीम पर किया गया चर्चा।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी/सोनभद्र । आज 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस का आयोजन पूरे देश में मनाया गया केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार के आह्वान पर ग्राम पंचायतों में बैठक कर पंचायती राज दिवस का आयोजन कर एजेंडा वार चर्चा किया गया। इसी क्रम में दुद्धी विकास खंड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत डूमरडीहा के पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान फूलपति देवी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गयाजिसमें सभी ग्रामीण जनता व सदस्यगण बीडीसीगण मौजूद रहे।

कार्यक्रम के दौरान ग्राम विकास अधिकारी राघवेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर सभी आए हुए सदस्य गण वीडियो फिगर ग्रामीणों को बधाई व धन्यवाद ज्ञापित किया एवं एजेंडे में पिछली बैठक की कार्रवाई का अनुमोदन, पिछली बैठक के बिंदुओं का परिपालन, 3 माह में हुए जन्म एवं मृत्यु पर चर्चा एवं अनुमोदन, पिछले वित्तीय वर्ष में कराए गए कार्यों के बारे में बताया ।आय और व्यय प्रस्तुत किया जाना मुख्य रूप से सामिल रहे। 24 अप्रैल के विशेष बैठक के रूप में 9 थीम पर आधारित सतत विकास लक्ष्य पर आधारित 9 थीम की जानकारी दिया गया ।उक्त 9 थीम पर की जा सकने वाली गतिविधियों पर चर्चा किया गया।ग्राम पंचायत में सीएससी की स्थापना पर चर्चा ओ डी एफ प्लस की ट्रेनिंग और गांव को ओ डी एफ बनाए जाने, अमृत सरोवर का चयन पर विचार किया गया साथ ही अन्य बिंदु मुद्दे उठाए गए। ग्राम सभा की खुली बैठक में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार योगी आदित्य नाथ एवं प्रधानमंत्री भारत सरकार नरेंद्र मोदी का उद्बोधन भी लाइव गांव के लोगों ने सुना तथा गांव में 9 थीम पर कार्य करने पर सहमति जताई।

9 टीम के अंतर्गत गरीबी मुक्त गांव, स्वास्थ्य गांव, बाल हितेषी गांव, पर्याप्त जलयुक्त गांव, स्वच्छ एवं हरा भरा गांव, आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचे वाला गांव, सामाजिक रूप से सुरक्षित गांव, सुशासन वाला गांव, महिला हितैशी गांव की परिकल्पना पर ग्राम पंचायत में विधिवत रूप से चर्चा की गई।
गांव को स्वच्छ एवं ग्राम में कूड़े कचरे तथा बेकार पानी के निस्तारण पर भी चर्चा की गई । साथ ही साथ यह भी बताया गया कि शनिवार को ग्राम पंचायत स्तर पर सभी विभाग के संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण अगली बैठक में उपस्थित रहेंगे ।।जिससे कि ग्रामीण स्तर पर ग्रामीणों की समस्या का समाधान हो पाएगा ।

इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुभाष चंद्र सदस्यगण ज्ञासुद्दीन , अजय कुशवाहा राजकुमारी पनिका पूनम देवी निर्मला देवी जहांगीर सीता देवी राजेश कुमार सुमित्रा देवी मीना देवी श्री नारायण अनीषा देवी ममता देवी मजबूदिन पंचायत मित्र मेराज अहमद व बीडीसीगण आदि ग्रामीण मौजूद रहे

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On