February 23, 2025 10:22 AM

Menu

ग्राम पंचायत में नहीं दिखी गांधी जयंती पर रंगत, न ध्वजारोहण न ही साफ सफाई, पसरा सन्नाटा।

बीजपुर – सोनभद्र /विनोद गुप्त / सोन प्रभात

बीजपुर। म्योरपुर ब्लाक अंतर्गत जरहा न्याय पंचायत के महुली ग्राम पंचायत कार्यालय पर दो अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी और पूर्व प्रधान मंत्री पंडित लालबहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर ध्वजारोहड़ के अभाव में दो बजे तक सन्नाटा पसरा रहा। तमाम सदस्यों का आरोप है कि एक अक्टूबर को स्वच्छता कार्यक्रम के नाम पर ग्राम प्रधान पुत्र, पंचायत रोजगार सेवक और सफाई कर्मी, पंचायत सचिव ने महज खाना पूर्ति कर फोटो ग्राफी करा कर चलते बने।

उधर ग्रामीणों का कहना है कि हर कार्यक्रम की जानकारी और सूचना के लिए गांव के निर्वाचित सदस्यों सहित सम्भ्रांत जनों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है जो निष्प्रयोज्य बना हुआ है ग्रुप में कोई सूचना नही दी जाती।ग्राम प्रधान और कुछ उनके चाहने वाले मीटिंग सहित अन्य कार्यक्रमो में पहुँच कर कोरम पूर्ण कर खाना पूर्ति में लगे रहते हैं। बहरहाल गाँधी जयंती पर दो बजे तक ध्वजारोहड़ न किये जाने के पीछे क्या कारण है यह तो जानकारी नही हुई लेकिन एक अक्टूबर से राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन को ठेंगा दिखाना लोगों को गले नही उतर रहा है। ग्रामीण सदस्य श्रवण कुमार सिंह, प्रेमलाल प्रजापति, मानसिंह, देवकुमार, अवधेश विश्वकर्मा,सवारी लाल, उपेंद्र कुमार सहित अनेक लोगों ने उच्चाधिकारियों को फोन कर जानकारी देते हुए सम्बन्धितों के खिलाफ जांच और कार्रवाई की माँग की है।खण्ड विकास अधिकारी म्योरपुर हेमंत सिंह ने कहा कि यह गलत है मैं जांच करा कर कार्रवाई करूंगा।

ग्राम प्रधान ने बताया कारण

ग्राम प्रधान ने बताया कि सुबह से भारी बारिश के कारण कुछ देर से ध्वजारोहण हुआ और साथ मनरेगा का कार्योजन भी चढ़ रहा है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On