March 13, 2025 12:04 AM

Menu

ग्राम पंचायत सागोबांध में खुलेआम उड़ाई जा रही है लॉकडाउन की धज्जियां

अनिल गुप्ता -सोनभद्र(सोनप्रभात)

सगोबांध,सोनभद्र-क्षेत्र पंचायत म्योरपुर के अंतर्गत ग्राम सगोबांध में बुधवार को साप्ताहिक बाजार लगाया जाता है।जैसा कि ज्ञात है कि कोरोना जैसे महामारी को ध्यान में रखते हुए सभी को सरकार के गाइडलाइंस का पालन करना चाहिए लेकिन यहीं कुछ ग्रामीण इन सारे गाइडलाइंस को तोड़ते हुए इस महामारी को मजाक बनाते हुए नजर आ रहे हैं।

यहां के कुछ ग्रामीण व कुछ व्यापारी लॉकडाउन की पूरी तरह से धज्जियां उड़ाते हुए अपने दुकानों को खोल रहे हैं। आज दोपहर में ही पेट्रोलिंग टीम की कुछ सदस्यों के द्वारा लोगों पर लाठियां बरसाई गई थी लेकिन यहां के लोगों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगने वाली।कोरोना जैसे महामारी को जो आज पूरे विश्व भर में व्याप्त हो गया है उसे यहां कुछ समझा ही नहीं जा रहा है।

ग्राम प्रधान पति गोपाल गुप्ता का कहना है कि यहां की जनता अभी भी जागरूक नहीं है और वह बिना मास्क के ही घर से बाहर निकल रही है।

गोपाल गुप्ता का ग्रामीणों से अनुरोध है कि कृपया बिना काम के घर से बाहर ना निकले और अगर निकले तो मास्क पहनकर ही बाहर निकले और सरकार के गाइडलाइंस का पालन करें जिससे वह खुद और अपने ग्रामीणों की जान बचा सके।

प्रधान पति कहते हैं कि पहले तो वह सिर्फ समाचार पत्रों में तथा टीवी के न्यूज़ में देखा करते थे कि कोरोना से लोगों की मृत्यु हो रही है लेकिन वह बोलते हैं कि अब उनके जानने वाले मरने लगे हैं जिससे चिंतित होकर उन्होंने ग्रामीणों से यह अनुरोध किया है।

 

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On