February 6, 2025 5:58 PM

Menu

ग्राम प्रधान नधिरा द्वारा कोरोना वायरस किट खाद्यान्न व भोजन बनाकर गरीबो में किया गया वितरण

 

  • ग्राम पंचायत के प्राथमिक स्कूल धरकारी बस्ती व झिल्लिमहुवा में बाटा गया बनाकर भोजन,

उमेश कुमार-बभनी, सोनभद्र(सोनप्रभात)  

देश में कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहे गरीबो के समस्या को देखते हुए शासन स्तर पर कई योजनाओ की स्थापना की गई थी।

जिसके क्रम में म्योरपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत नधिरा में कोरोना वायरस किट का वितरण ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम प्रधान राजेंद्र प्रसाद द्वारा किया गया।

जिन्होंने बताया की विकलांग, गरीब, असहाय, मजदूर, कोई भी ग्राम पंचायत में भूखा न रहे जिसके लिए शाशन स्तर पर प्राथमिक स्कूल धरकारी बस्ती तथा प्राथमिक विद्यालय झिल्लिमहुवा में भोजन बनाकर लगभग पच्चास लोगो मे वितरण किया गया।

बभनी क्षेत्र के समाचार व विज्ञापन हेतु संपर्क करें –

उमेश कुमार – 9559355256

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On