December 22, 2024 6:53 PM

Menu

ग्राम बघाडू के लोक स्वतंत्रता सेनानी धनूकी प्रसाद धरिकार ने गोष्ठी में सुनाई अपातकाल के क्रूर शासन की दास्तां।

  • तत्कालीन प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने 21 माह के अघोषित अपातकाल के दौरान की लोकतन्त्र की हत्या।
  • सांसद राहुल गांधी द्वारा संसद में देवी देवताओं व हिंदुओं को हिंसक बताएं जाने की कड़ी निन्दा की गई।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी/ सोन प्रभात 

दुद्धी सोनभद्र नगर पंचायत सभागार में आयोजित 25 जून 1975 से 21 मार्च 1977 तक तत्कालीन कांग्रेस सरकार की मुख्यमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी द्वारा माननीय उच्च न्यायालय द्वारा आदेशित चुनाव में धांधली को लेकर सदस्यता 6 वर्ष के लिए रद्द करने के निर्देश के खिलाफ पद का दुरुपयोग करते हुए 25 जून 1975 को अघोषित आपातकाल की घोषणा कर दी थी।

जिसे काला दिवस के रूप में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित गोष्ठी में मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन ने कहा आज वह लोग संविधान खतरे की बात करते हैं जिन्होंने संविधान की खुलेआम धज्जियां उड़ाई , जिसे सुनने मात्र से ही सिरहन पैदा हो जाता है । संयोजक जिला मंत्री दिलीप पांडेय ने कहा कि कार्यकर्ता कंधे से कंधा मिलाकर विपक्ष को बेनकाब करेगी । आपातकाल से सबक लेकर कांग्रेस के मंसूबे को कभी पूरा नहीं होने देगी। चन्द सीटो के जीत में सदन में देवी देवताओं और हिंदुओं पर टिप्पणी की कड़े शब्दों में निंदा की। पूर्व जिला महामंत्री सुरेंद्र अग्रहरि ने आपातकाल के क्रूर शासन के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि माननीय हाईकोर्ट के आदेश को खुलेआम चुनौती देते हुए शासन सत्ता में जबरन बने रहने की निरंकुश धारणा के तहत 25 जून 1975 को अघोषित आपातकाल की तत्कालीन प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने घोषणा कर संविधान की आत्मा पर चोट पहुंचाई । घरों से जबरन उठाकर कर्मचारियो को नसबंदी कराने के बाद ही सरकारी वेतन दिए जाने , विपक्ष के नेताओं एवं मीडिया को जेल में डालने ,यातना देने आदि के बारे मे विस्तार से प्रकाश डाला। लोक स्वतंत्रता सेनानी धनुकी प्रसाद धरिकार ने आंखों देखी आप बीती सुनते हुए कहा कि हम पांच लोगों को काग्रेस शासित स्वर्गीय इंदिरा गांधी के शासन में ग्राम बघाडू घर से उठाकर दिघुल ठेमा पुल पर खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ाते हुए पुल तोड़ने का मनगढन्त आरोप लगाकर फोटो खींचा और आपात काल में जेल में डाल दिया । भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश देव सेठ ने कहा आज हम सभी को प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री से शिक्षा लेते हुए बिना किसी स्वार्थ के 18 घंटे देश की सेवा करने वाले प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री से सीख लेनी चाहिए । भविष्य में कभी आपातकाल जैसी स्थिति देश में पैदा ना हो इसके लिए कार्यकर्ता एकजुटता के साथ संगठन का बिना किसी स्वार्थ के सेवा करें । कार्यक्रम की अध्यक्षता सुमित सोनी मंडल अध्यक्ष द्वारा किया गया । संचालक मंडल महामंत्री मनीष कुमार जायसवाल ने किया। कार्यक्रम का प्रारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर गोष्ठी कार्यक्रम प्रारंभ किया गया । लोक स्वतंत्रता सेनानी धनुकी प्रसाद्र धरिकार, जिला मंत्री दिलीप पांडे पूर्व महामंत्री सुरेंद्र अग्रहरि , मंडल अध्यक्ष सुमित सोनी , सूरजदेव सेठ, जितेन्द्र चन्द्रवंशी , शिव शंकर गुप्ता एडवोकेट को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया । इस मौके पर नगर पंचायत स्वच्छता अभियान के ब्रांड एंबेसडर जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी, भाजपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ सहसंयोजक शिव शंकर गुप्ता एडवोकेट , भाजपा अनुसूचित मोर्चा मंडल अध्यक्ष दीवान सिंह गौड , प्रधान संघ अध्यक्ष बृजेश कुशवाहा , भाजपा मंडल महामंत्री प्रेम नारायण सिंह, संजीव तिवारी,भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा मंडल अध्यक्ष राफे खा, भाजपा महिला मोर्चा से कलावती देवी , पिछड़ा मोर्चा अध्यक्ष धर्मेंद्र पाल, सम्मानित सभासदगण निरंजन कुमार, अंका भारती, धीरज कुमार जायसवाल,मोहित कुमार अग्रहरी , आमेश अग्रहरी आदि उपस्थित रहे ।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On