ग्राम सभा बभनडीहा के करकोरी गांव में सरस्वती पूजन समारोह को लेकर कमेटी का गठन।

Myorpur – Ashish Gupta / Sonprabhat News 

म्योरपुर/ सोनभद्र। ग्राम सभा बभनडीहा के करकोरी गांव में आगामी माँ सरस्वती पूजन समारोह को भव्य और सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित करने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक दिनांक 11 जनवरी 2026 (रविवार) को ग्रामीणों की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। बैठक का आयोजन गांव के प्रमुख सामाजिक व धार्मिक कार्यकर्ताओं के मार्गदर्शन में किया गया।

बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी रामनरेश यादव, जय प्रकाश यादव ने की। बैठक में सर्वसम्मति से सरस्वती पूजा समिति – करकोरी का गठन किया गया, जिससे आगामी बसंत पंचमी पर होने वाले पूजन कार्यक्रम को अनुशासित, सांस्कृतिक और गरिमामय स्वरूप दिया जा सके।

नवगठित समिति के पदाधिकारी इस प्रकार घोषित किए गए —

अध्यक्ष – शिव प्रसाद यादव
उपाध्यक्ष – मुरली मनोहर यादव
कोषाध्यक्ष – मनीष लाल यादव
सचिव – मोहरलाल जायसवाल
महामंत्री – रामकुमार यादव
व्यवस्थापक –रामनरेश
संरक्षक – जगदीश यादव, बसंत यादव समेत कई गणमान्य लोग हैं। इसके अतिरिक्त गांव के अनेक वरिष्ठ व सक्रिय नागरिकों को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में समिति में शामिल किया गया।

बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इस वर्ष का सरस्वती पूजन समारोह केवल धार्मिक अनुष्ठान तक सीमित न रहकर शिक्षा, संस्कृति और सामाजिक एकता का प्रतीक बनेगा।
पूजन के साथ-साथ —
विद्यार्थियों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन-कीर्तन, सरस्वती वंदना, तथा शैक्षणिक व सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।

समिति ने यह भी तय किया कि गांव के सभी वर्गों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी ताकि आयोजन एक सामूहिक उत्सव का रूप ले सके।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On