सोनप्रभात लाइव
बीजपुर ( सोनभद्र ) स्थानीय थाना क्षेत्र के नेमना ग्राम पंचायत में रविवार की सुबह एक युवक ने कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया, जानकारी होने पर परिजनों द्वारा उसे रिहंद परियोजना चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां उसकी गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने अन्यत्र रेफर कर दिया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नेमना निवासी कृष्ण मुरारी गुर्जर (30 वर्ष ) पुत्र अंजनी गुर्जर का रविवार अपने घर मे पत्नी से कुछ कहा सुनी हो गई जिससे आवेश में आकर उसने घर मे रखे कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया । थोड़ी देर बाद हालत बिगड़ने पर परिजनों द्वारा आनन फानन में उसे रिहंद परियोजना के धन्वंतरि चिकित्सालय पहुँचाया गया । जहां उसकी गंभीर अवस्था को देखते हुए डॉक्टरों ने अन्यत्र के लिए रेफर कर दिया ।