December 23, 2024 5:07 AM

Menu

घर के अंदर सो रही दो बच्चों की माँ के साथ छेड़खानी करने के आरोप में युवक पर केस दर्ज।

बीजपुर / सोनभद्र – विनोद गुप्त / सोन प्रभात

बीजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजार स्थिति श्रीराम चौक के पास घर के अंदर रात को सो रही दो बच्चों की माँ के साथ पड़ोसी युवक द्वारा घर मे घुस कर छेड़खानी करनी महंगी पड़ गयी महिला की तहरीर पर पुलिस ने शनिवार शाम सम्बन्धित धारा में केश दर्ज कर मामले की जाँच पड़ताल शुरू कर दी है।पुलिस को दी गयी तहरीर के अनुसार श्रीमती मंजू देवी पत्नी रामसागर ग्राम पिपरहर थाना बभनी निवासी हालपता बीजपुर बाजार में सब्जी की दुकान लगा कर परिवार सहित किराए के मकान में रहते हुए पत्नी और दो बच्चों का जीवन यापन करता है।

जानकारी लेने पर बताया गया कि रामसागर शुक्रवार की रात लगभग दो बजे थोक सब्जी खरीदने के लिए पिकप से अम्बिकापुर जब चला गया तब मौके की ताक में बैठा पड़ोसी बर्तन बिक्रेता युवक रतन कुमार पुत्र गौरी शंकर सब्जी विक्रेता के कमरे में गुस गया और वहाँ दो बच्चों संग अकेली सो रही महिला मंजू देवी के साथ छेड़छाड़ करने लगा।महिला का आरोप है कि युवक ने उसके प्राइवेट शरीर को दोनों हाथ से छूने तथा दबाने लगा और शरीर से कपड़े हटा दिया यह सब देख गुस्से से महिला खड़ी हुई तो उसको बिस्तर पर युवक ने पटक दिया और इज्जत लूटने का प्रयास करने लगा युवक के हरक्क्त से घबराई महिला शोर मचाने लगी तब मामला गड़बड़ देख युवक कमरे से तुरंत निकल कर कहीं कुछ भी बताने से मना करने की धमकी देते हुए नही तो जान से मारने की बात कह कर भाग गया इसके बाद महिला ने अपने पति को फोन पर घटना की जानकारी दी उसका पति छत्तीसगढ़ के वाड्रफनगर तक पहुँचा था जो वहीं से वापस आकर बीजपुर थाना पुलिस को सूचना देते हुए घर पहुँचा पीछे से डायल 112 पुलिस ने मौके पहुँच कर आरोपी युवक को पकड़ कर थाने ले गयी और पीड़ित मंजू देवी की तहरीर पर सम्बन्धित धारा में विधिक कार्रवाई कर चालान कर दिया। जनचर्चा पर गौरकरें तो युवक वर्षो पूर्व अपनी दुकान के सामने एक मकान में छत के सहारे कमरे में घुस गया था जहाँ काफी हो हल्ला मचने पर पकड़ा गया लेकिन मामला सम्भ्रांत लोगों के समझाने बुझाने पर शांत करा दिया गया था।प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय ने बताया मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On