November 21, 2024 6:49 PM

Menu

घर घर शिक्षा का अलख जलाने हेतु किया गया नुक्कड़ नाटक के साथ स्कूल चलो अभियान रैली का आयोजन।

सोनभद्र/ सोन प्रभात

सोनभद्र डायट प्राचार्य,  जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी  तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी के निर्देशानुसार दिनांक 09-04-2024 को उच्चीकृत प्राथमिक विद्यालय डक बदला ,रासपहरी, म्योरपुर पर प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के तहत नुक्कड़ नाटक के साथ स्कूल चलो अभियान रैली का आयोजन श्रीमती ममता सिंह प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा किया गया।

ए आर पी रजनीश श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया


कार्यक्रम के दौरान ए आर पी रजनीश कुमार श्रीवास्तव द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । बच्चो द्वारा विभिन्न स्लोगन के साथ टोला मजारों में भ्रमण कर गांव के बीच बच्चो के अविभावको एवम अन्य गणमान्य अतिथियों मध्य नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति करण किया गया।

नाटक का थीम नियमित उपस्थिति एवम् नवीन नामांकन के ऊपर रखा गया, श्री मुकेश कुमार द्वारा स्कूल के पठन पाठन एवम गतिविधियों से सभी लोगो को अवगत कराया और प्रस्तुत किया गया।

तदोपरांत प्रभारी अध्यापक द्वारा स्कूल के बारे में पूरी जानकारी देते हुए बताया की गत वर्ष 75 प्रतिशत बच्चे निपुण हुए हैं इस बार इसे 100 प्रतिशत कर विद्यालय को निपुण घोषित करने का कार्य किया जाएगा।

विभाग द्वारा मिलने वाली सुविधाओं की ओर ए आर पी रजनीश श्रीवास्तव ने खींचा ध्यान

इसके बाद ए आर पी रजनीश कुमार श्रीवास्तव ने विभाग द्वारा दिए जा रहे सभी सुविधाओं – एम डी एम, निः शुल्क पाठ्य पुस्तक, कार्य पुस्तिका , निः शुल्क यूनिफॉर्म, जूता मोजा, बैग, स्वेटर,पर चर्चा करते हुए कार्यकलाप के तहत 19 पैरामीटर पर किए जा रहे कार्यों जैसे स्कूल के फर्नीचर,विधुत व्यवस्था , बालक बालिका शौचालय, स्मार्ट क्लास रूम, आकर्षक बाला पेंटिंग,दिब्यांग शौचालय पर फोकस करते हुए आधुनिक शिक्षा, पठन पाठन पर अभिभावकों के साथ चर्चा परिचर्चा करने के साथ साथ ,नवीन नामांकन, नियमित उपस्थिति, पर प्रकाश डालते हुए स्वच्छ – सुंदर और निपुण विद्यालय बनाने में अपना शत प्रतिशत देने का आग्रह किया।


इसके उपरांत नवीन नामांकन और उपस्थिति हेतु घर घर संपर्क किया गया, ए आर पी द्वारा बच्चो के अविभवको से चर्चा के क्रम में नियमित उपस्थिति पर फोकस करते हुए नवीन बच्चो का नामांकन भी कराया,प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के तहत श्रीमती ममता सिंह द्वारा नवीन नामांकन वाले कक्षा 1 के बच्चो को चंदन टीका लगा कर स्कूल में स्वागत करते हुए निपुण बनाने की शुभकामनाएं दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On