November 7, 2024 9:01 AM

Menu

घायल व्यक्तियों की समूचित ईलाज को लेकर मुआवजा की मांग आदिवासी विकास मंच सोनभद्र ने की

Sonbhadra News/Report: जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरों चीफ सोनभद्र

सोनभद्र न्यूज। रेणुका पार आदिवासी क्षेत्र के  लोग बाजार करने हेतु ओबरा बाजार पिकअप से आ रहे थे की आते वक्त लगभग 10:00 बजे फफराकुंड- अरंगी के मध्य में गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी जिसके  कारण  पिकप सवार कुल 13 यात्रीगण घायल हो गए। घायलों में सोनम उम्र 20 वर्ष निवासी करमसार. लीलावती उम्र 17 वर्ष निवासी खाडर .  फूल कुमारी उम्र 15 वर्ष निवासी खाडर,. मंगली उम्र 20 वर्ष सिंगर निवासी सिंगरौली,. बसंती 30 वर्ष खैरही.  अरविंद उम्र 8 वर्ष निवासी खैरही .संत कुमारी उम्र 30 वर्ष निवासी खैरही. जिरमनी उम्र 40 वर्ष निवासी खैरही. अशोक उम्र 40 वर्ष निवासी खैरही. रामरति उम्र 35 वर्ष निवासी खैरही.  प्रभावती उम्र 45 वर्ष निवासी खैरही है ।

उक्त समस्त को जिला प्रशासन के सहयोग से चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एंबुलेंस की सहायता से लाया गया। जिसमें  कई लोगों की  गंभीर हालत देखते हुए सोनम करमसार, लीलावती खाडर, मंगली सिंगर सिंगरौली ,अरविंद खैरही जरमनीया खैरही, रामरति खैरही को जिला अस्पताल के लिए स्थानांतरित कर दिया ।

अन्य लोगों को प्राथमिक उपचार देकर के छोड़ दिया गया । उक्त आशय की जानकारी  देते हुए आदिवासी विकास मंच सोनभद्र के संयोजक  हरदेव नारायण तिवारी ,सहसंयोजक शमीम अख्तर खान ने जिला प्रशासन से अनुरोध किया  है कि इन आदिवासियों का समुचित इलाज कराने व उचित मुआवजा  देने की कारवाई की जाय । घटनाक्रम के बारे  में ओबरा नायब तहसीलदार  रजनीश  यादव ने बताया कि जानकारी प्राप्त हुई  कुछ लोग घायल हुए हैं जिनकी ईलाज हेतु चोपन सी एच सी भर्ती कराया गया है । और वहीं कुछ  लोगों को बेहतर ईलाज हेतु जिला अस्पताल रेफर् किया गया। किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On