दुद्धी / सोनभद्र – जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र – तहसील के विंढमगंज थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाली रांची रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग 39 पर घीवही ग्राम पंचायत में रेलवे गेट नंबर 50 पर लगभग 5 वर्ष पूर्व 2 करोड रुपए की लागत से निर्मित अंडर ग्राउंड पुलिया यातायात में सुविधाजनक नहीं होने के कारण पुन: करोड़ों रुपए की लागत से नए सिरे से ओवर ब्रिज बनाए जाने के लिए पास किया गया। ओवर ब्रिज बनाए जाने के क्रम में बीते 1 वर्ष पूर्व ही मध्य प्रदेश की क्लासिक कंपनी कार्यदाई संस्था के द्वारा अंडरग्राउंड पुलिया को क्षत विक्षित कर दिया गया।
जिसके कारण रेलवे गेट नंबर 50 के ऊपर से व अंडरग्राउंड पुलिया में लगभग चार फीट बरसात का पानी लग जाने के कारण इस मार्ग पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में चलने वाले भारी भरकम वाहन व सवारी गाड़िययो से आए दिन दुर्घटना व जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। जिससे निजात पाने के लिए जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने जिला अधिकारी समेत संबंधित अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है। ऐसा वाक्य खजुरी दिघुल मार्ग व झारो आश्रम निर्माणाघिन अंडर पास रेलवे पुल आदि का भी है।
गौरतलब है कि थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाली अति व्यस्त रांची रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रतिदिन हजारों की तादाद में भारी भरकम माल वाहक ट्रकों से सोनभद्र जिले में स्थित विभिन्न कल कारखाने व झारखंड राज्य में स्थित कल कारखाना समेत कोल खदानों से कोयले की परिवहन होती है इस मार्ग पर थाना से महज 4 किलोमीटर दूर घिवही ग्राम पंचायत में स्थित रेलवे गेट नंबर 50 पर काफी अव्यवस्था हो जाने के कारण यातायात में काफी परेशानियों का सामना के साथ-साथ दुर्घटना हो रही है।
जिससे अजीज आ चुके क्षेत्र के ग्राम प्रधान दिनेश प्रसाद यादव, सुरेंद्र पासवान, राम प्रसाद यादव, एडवोकेट कृपा शंकर कुशवाहा, पूर्व प्रधान राम नारायण शर्मा, पवन रजक, सरजू यादव, अभिषेक प्रताप सिंह सहित ग्रामीणों ने जिलाधिकारी समेत संबंधित अधिकारियों से मांग किया है कि इस मार्ग पर पड़ने वाले गेट नंबर 50 पर ओवर ब्रिज बनाने हेतु मध्य प्रदेश की क्लासिक कंपनी के द्वारा धीमी गति से कार्य कराए जाने के साथ-साथ कंपनी के द्वारा रेलवे गेट के ऊपर से जाने वाले मार्ग में बड़े-बड़े गड्ढे हो जाने के साथ साथ कंपनी के द्वारा लगभग 2 करोड़ की लागत से पूर्व में बनी अंडर ग्राउंड पुलिया को भी तोड़फोड़ करके बड़े-बड़े गड्ढे में तब्दील कर दिया गया है जिसके कारण बरसात का लगभग 4 फीट पानी लग जाने से आवागमन में काफी परेशानियों के साथ-साथ दुर्घटना हो रही है कई बार इस मार्ग पर भारी भरकम माल वाहक गाड़ियां भी पलट गई है तथा कई लोग अपना जान भी गवा चुके हैं इसके बाद भी निर्माण कर रही कंपनी के द्वारा निर्माण कार्य में सुस्ती के साथ रास्ते को सुगम नहीं बनाए जाने से आम जनमानस को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है अगर यही हालत रहा तो आने वाले दिनों में किसी बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है। आम जनमानस के हित में जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों ने जिला अधिकारी का ध्यान इस और आकृष्ट कराया है |
Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra, Uttar Pradesh, and beyond. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.