अनिल गुप्ता -सोनभद्र(सोनप्रभात)
- शिकायत पर एसडीएम ने की कार्रवाई, तहसीलदार को जांच सौंपी बरेली।
- सदर तहसील क्षेत्र के गांव अहिलापुर में खेत से मिट्टी उठवाने के मामले में लेखपाल को पांच हजार रुपये मांगना पड़ा महंगा।
- ग्रामीण ने लेखपाल से हुई बात की ऑडियो रिकार्डिंग एसडीएम को सुनवा दी।
- एसडीएम ने लेखपाल को निलंबित कर तहसीलदार को जांच के आदेश दिए हैं।
बरेली-अहिलापुर गांव निवासी प्रेमचंद्र ने एसडीएम से की शिकायत में बताया कि पड़ोसी के खेत से उसका खेत कुछ ऊंचा है। उसने खेत को समतल कराने के लिए कुछ मिट्टी उठवाई थी। इसकी शिकायत पड़ोसी खेत मालिक ने लेखपाल से कर दी। क्षेत्रीय लेखपाल हजारी सिंह उसके पास आया और बगैर अनुमति के मिट्टी उठवाने के मामले में कार्रवाई की चेतावनी दी। आरोप है कि लेखपाल ने उससे कहा कि यदि कार्रवाई से बचना है तो पांच हजार रुपये देने होंगे। बीते दिन जब उसने लेखपाल से मोबाइल पर बात कर एक हजार रुपये देने की बात कही तो वह भड़क गए। इस पर उसने पांच सौ रुपये और बढ़ाकर देने की बात करते हुए कहा कि वह 1500 रुपये से अधिक नहीं दे सकता। इस पर लेखपाल ने आकर बात करने को कह दिया। प्रेमचंद्र ने इस मामले में एसडीएम विशु राजा से लिखित शिकायत करते हुए ऑडियो रिकार्डिंग सुनवाई। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ने लेखपाल को निलंबित कर दिया।